लखनऊ । चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज सुबह डग्गामार वाहनों के खिलाफ जॉइंट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पीटीओं मनोज भारद्वाज व चारबाग बस स्टेशन सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक गौतम कुमार,सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक हैदरगढ़ जगदीश प्रसाद व रूपेश कुमार ने टीम के साथ उपस्थित हुए।
चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे व आस पास चल रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान 8 वाहनों पर सीज की कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान एक ट्रैवेलर ,चार ई.रिक्शा व तीन ओमनी आदि वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 56,500 रूप प्रेसमन जमा कराया गया।
ई रिक्शा चालक राजू ने बताया कि दुबग्गा स्थित कैनेटिक कम्पनी ने दो माह पूर्व सिर्फ बीमा के कागजात देकर गाड़ी दे दी थी । आज जब मेरी गाड़ी आरटीओ ने पकड़ ली तब मैने कम्पनी से बात की तो कहाँ कि तुम्हारे कागज तैयार हो रहे है। कागज न होने पर मुझे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
सरकार को वाहन एजेन्सियों को निर्देश देना चाहिए कि बगैर कागज पुरे होने से पूर्व वाहन विक्रेता को वाहन नही देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें