मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सफल 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के नेतृत्व एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन डेढ़ा की देख रेख में मुरादनगर विधानसभा में बाइक रैली का आयोजन किया गया।
मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के राजनगर आरडीसी से प्रारंभ इस रैली को विधायक अजीत पाल त्यागी और भाजपा अध्यक्ष मयंक गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली आरडीसी राज नगर पेट्रोल पंप से शुरू होकर राजनगर सेक्टर 10 चौराहे से होती हुई सेक्टर 14 इंग्राहम स्कूल से होकर कवि नगर मार्केट से होते हुए शास्त्री नगर चौराहे से निकलकर डायमंड फ्लाईओवर से पहले वीर सावरकर चौक चौक पर संपन्न हुई। विधायक अजीत पाल त्यागी ने वीर सावरकर की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया तथा माल्यार्पण किया। अजीत पाल त्यागी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए स्थापना दिवस के अवसर पर चल रहे पार्टी के 14 अप्रैल तक के सभी आयामों में जुट जाने की अपील की।
रैली के आयोजन को सफल बनाने में रैली के विधानसभा संयोजक मोनू त्यागी और मंडल अध्यक्षों , पार्षदों आदि का विशेष योगदान रहा। युवा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ रैली में भाग लिया। रास्ते में कई जगह समर्थकों द्वारा बुलडोजर से पुष्प वर्षा भी की गई आतिशबाजी की गई।
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने बताया रैली का मुख्य उद्देश्य योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना और सरकार एवं संगठन के प्रति आभार व्यक्त करना था।
समरकूल वाले भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने अपने आवास के सामने रैली में शामिल सभी अतिथियों एवं अन्य लोगों का शानदार स्वागत अभिनंदन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें