गाजियाबाद । लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में स्वर्गीय कमल जैन की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर लोहा व्यापारियों कर्मचारीयों मजदूरो और जरूरतमंदों के लिए और उनके परिवारों के लिए वरदान सेवा संस्थान के सहयोग से निःशुल्क नेत्र मोतियाबिंद जांच एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर शुगर और ब्लड प्रेशर के लिए कैंप संस्था के कार्यालय 108 लोहा मंडी पर आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिंह सिरोही पधारे उनके साथ डा.अतुल कुमार जैन, जय कुमार गुप्ता अमरीश जैन सतीश बंसल इत्यादि ने कैंप का विधिवत शुभारंभ कराया।
आज के कैंप में लगभग 200 व्यक्तियों की आंखों की जांच की गई जिसमें से लगभग 15 को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए परामर्श दिया गया 6 व्यक्तियों को आज ही वरदान सेवा संस्थान में ऑपरेशन के लिए भेज दिया गया बाकी को कल लोहा मंडी से ले जाकर ऑपरेशन कराया जाएगा।
100 व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई।
वरदान सेवा संस्थान की ओर से जांच करने वाली टीम में गजेंद्र शर्मा डॉक्टर अमित कुमार डॉक्टर कंचन कुमारी डॉक्टर हरीराज सिंह और युग सिंह कर्दम द्वारा कैंप में अच्छी प्रकार से सभी की जांच की गई।
आज ही हिंदू नव वर्ष ,वित्तीय नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के अवसर पर और स्वर्गीय कमल जैन की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रसाद वितरण किया गया।
सभी उपस्थित अतिथियों ने और गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारीयों ने प्रसाद वितरण में और निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में पूर्ण सहयोग किया।
जर्नी ऑफ़ सक्सेस के समाचार संपादक अशोक शर्मा और मार्केटिंग हेड हरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार जैन एवं अन्य पदाधिकारी ने मुख्य अतिथि कश्मीर सिंह सिरोही पूर्व विधायक और समस्त वरदान सेवा संस्थान से पधारी टीम का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया।
गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने मुख्य अतिथि कृष्णवीर सिंह सिरोही महामंत्री अंबरीश जैन अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष सतीश बंसल के साथ-साथ उपस्थित सभी लोहा व्यापारियों और पदाधिकारीयों ने स्वर्गीय कमल जैन के चित्र पर पुष्प अर्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की, सभी ने कमल जैन को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उनको नमन किया।
आज के उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्णवीर सिंह सिरोही पूर्व विधायक के अतिरिक्त गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से डॉ अतुल कुमार जैन जयकुमार गुप्ता अंबरीश जैन सतीश बंसल दीपक सिंघल सुधीर जैन मोहनलाल अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल इंद्र मोहन कुमार मुकेश जैन मुकेश कुमार जेवर आलोक मित्तल सौरभ गोयल अनिल जैन संजय मित्तल अभिषेक गोयल नरेश गुप्ता राजीव गुप्ता संजीव गुप्ता रामकुमार अग्रवाल नीरज शर्मा सुनील जैन राकेश मोहन सिंघल सुनील जैन विकास जैन पराग गोयल इत्यादि के अतिरिक्त भारी संख्या में लोहा व्यापारीगण उपस्थित रहे अतुल कुमार जैन ने वरदान सेवा संस्थान से पधारी हुई समस्त टीम का और मुख्य अतिथि कृष्ण वीर सिंह सिरोही का और अन्य सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें