शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय टेक्नो-कल्चर फेस्ट 'उद्धभव 2025' का भव्य आयोजन, बॉलीवुड और हॉलीवुड गीतों पर उद्धभव में झूमे छात्र

 

                            मुकेश गुप्ता

बैटल ऑफ बैंड की धुन से उद्धभव की सांस्कृतिक संध्या सुरमई बनी

उद्धभव 2025 में छात्र-छात्राओं ने रैंप पर दिखाया फैशन का जलवा

साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव टेक्नोकल्चर फेस्ट "उद्धभव 2025" का उद्घाटन किया गया। दो दिवसीय टेक्नोकल्चर फेस्ट का शुभारंभ चैयरमेन विष्णु शरण,वाइस चैयरमेन पुनीत अग्रवाल,निदेशक प्रोफेसर डॉ अजय कुमार,प्राचार्य डॉ विकास गुप्ता और फेस्ट की संयोजक डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो डॉ मीनाक्षी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना, गणेश पूजा और विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की प्रस्तुति से हुआ। इसके बाद छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से उद्धभव फेस्ट को नए आयाम पर पहुंचा दिया। 

संयोजक प्रो डॉ मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय टेक्नोकल्चर फेस्ट में छात्र तकनीकी, प्रबंधन, सांस्कृतिक, साहित्यिक, फाइन आर्ट एवं फन एक्टिविटीज सहित करीब 50 विभिन्न इवेंट्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिताओं में गाजियाबाद और आसपास के जिलों के 50 से अधिक कॉलेजों के लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। सभी विजेताओं को अंतिम दिन सम्मानित किया जाएगा।

उद्धभव में छात्र-छात्राओं ने सिंगिंग कम्पटीशन में एक से बढ़कर एक बॉलीवुड और हॉलीवुड के नए पुराने गीत म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ गाए और सभी गायकों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसके बाद राजनीति विषयक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की भूमिकाओं को नाट्य रूपांतरण के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया।

बैटल ऑफ बैंड प्रतियोगिता रहा। जिसमें विभिन्न कॉलेजों से 05 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बैंड्स ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सभी ने अपने-अपने बैंड बजाकर सुरों की महफिल का जादू बिखेरा, बैंड की धुन पर छात्र-छात्राओं ने घंटों डांस किया। बैंड की धुन में छात्र-छात्राओं ने खूब मस्ती की और बार-बार तालियां बजाकर बैंड का उत्साह भी बढ़ाया।

शाम को फैशन शो में ट्रॉपिकल पैराडाइज, रनवे ऑफ डेस्टिनी, ग्लैमर और एलोरा, बैटल ऑफ़ हीरोज विलेंस आदि थीमों पर आकर्षक परिधान पहनकर छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक किया। युवाओं ने भी तालियां बजा कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में डीजे नाइट पर छात्र खूब थिरके। 

संस्थान मीडिया हेड अजय चौधरी ने बताया कि आज शाम 8:00 बजे पंजाबी सिंगर मनिंदर बुट्टर की लाइव परफॉर्मेंस होगी। 

इस दौरान छात्र समन्वयक अस्मिता, हिमांशी, हिमांशु, दिशा, अनुषा, यश, आशना, साक्षी, याशिका, यश, संजीत, निशांत, अंकित, युक्ति, अनन्य, वरुण आदि का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें