गाजियाबाद ।रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल के शपथ ग्रहण समारोह एवं व्यापारी महाकुम्भ में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता को उधोग रत्न अवॉर्ड का स्मृति चिन्ह् भेंट करते हुए सम्मानित किया। रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल के प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं व्यापारी महाकुम्भ का आयोजन किया गया था। जिसमें संजीव कुमार गुप्ता ने उधोग मंच के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में शपथग्रहण कर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार के अध्यक्ष सुनील सिंघी एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और गाजियाबाद जनपद के प्रभारी असीम अरूण सहित अनेकों जनप्रतिनिधि एवं व्यापार मण्डल की समस्त महानगर इकाई एवं हजारों की संख्या में व्यापारी नेता उपस्थित रहें। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे व्यापार मण्डल के लिए यह बहुत गौरव की बात है कि हमारे एक पदाधिकारी संजीव कुमार गुप्ता की फर्म समरकूल होम एप्लायंसेज लिमिटेड को कुछ समय पहले राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
जिससे हमारे व्यापार मण्डल का गौरव भी बढ़ा हैं। इसी के फलस्वरूप आज के इस व्यापारी महाकुम्भ के मंच पर हम अपने मुख्य अतिथि के के करकमलों से संजीव कुमार गुप्ता को उधोग रत्न अवॉर्ड से सम्मानित कर रहे हैं। अवॉर्ड प्राप्ति के पश्चात संजीव कुमार गुप्ता ने पूर्व राष्ट्रपति सहित सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज का यह दिन मेरे लिए एतिहासिक और गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी मुकुन्द मिश्रा जी के सानिध्य में अपने संगठन को ओर अधिक मजबूती की ओर ले जाते हुए। व्यापार और उधोग जगत के हितों के लिए सदैव कार्य करते रहैगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें