रविवार, 30 मार्च 2025

सरदार पटेल गलोबल स्कूल प्रताप विहार मे एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने विधार्थियों को बाटे परीक्षा परिणाम

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।  सरदार पटेल गलोबल स्कूल प्रताप विहार गाजियाबाद में वार्षिक परीक्षा परिणाम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह जी रहें।मुख्य अतिथि  गंभीर सिंह ने सबसे पहले मा.सरस्वती  और लौहपुरुष  सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करकें, दीप प्रज्वलित करके कार्य क्रम की शुरुआत की। सबसे पहले समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।  जितेन्द्र बच्चन जी को( पत्रकारिता व समाज सेवा मे उल्लेखनीय योगदान के लिए),  अर्जुन सिंह गुर्जर  को( ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के लिए),, राधेश्याम त्यागी जी को( समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए),  आमोद कौशिक  को( पत्रकारिता व समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए), डा. सुनील अवाना जी को( चिकित्सा व समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए) अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह  ने सम्मान प्रतीक  देकर सम्मानित किया, इसके साथ साथ स्कूल में प्रथम आने वाले सभी बच्चों को रिपोर्ट कार्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। 

स्कूल के दो पुराने छात्रों को जिनमें  सुमित शर्मा व मनोज कुमार सिंह को देशसेवा व निजी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।  डा.सलीमुद्दीन साहब और डा.अखलाक अहमद जी को भी चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि जी ने सभी बच्चों से मेहनत से पढने की अपील की और सभी अभिभावकों से अपने बच्चों पर ध्यान देने और उनका निरंतर मार्गदर्शन करते रहने की अपील भी की। अंत में स्कूल के प्रबंधक  अजीत सिंह बैसला ने मुख्य अतिथि  गंभीर सिंह को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया और स्कूल में पधारे, सभी अतिथियों, अभिभावको और क्षेत्र वासियों के साथ साथ स्कूल के समस्त स्टाफ को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्य क्रम में अध्यक्ष  सुमित बैसला, प्रधानाचार्या श्रीमति सुधा देवी, कार्डिनेटर श्रीमति गीता राणाकोटि ,चौ.विश्वास चौहान शामली सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें