स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने कहा, धु्रव ने स्कूल ही नहीं शहर का भी नाम रोशन किया
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर कविनगर स्थित रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश के 8 साल बेमिसाल मेले का आयोजन किया गया था। मेले में विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र ध्रुव चौहान को सम्मानित किया गया। धु्रव चौहान ने वर्ष 2024 की यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में गाजियाबाद में टॉप किया था। उन्हें गाजियाबाद में फर्स्ट व उत्तर प्रदेश में 8 वीं रैंक प्राप्त हुई थी। ध्रुव की इस उपलब्धि के लिए मेले में उन्हें जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा, बीएसए ओपी यादव व पूर्व महापौर आशु वर्मा ने सम्मानित किया।
रोजबेल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे। सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा कि ध्रुव ने अपनी उपलब्धि से स्कूल ही नहीं अपने शहर का भी नाम रोशन किया था। उन्हें अब उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित मेले में सम्मानित किया गया, यह भी स्कूल के लिए गर्व की बात है। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्ष में सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार आया है। यही कारण है कि यूपी बोर्ड छात्र-छात्राएं बहुत ही अच्छे मार्क्स लेकर बाकी बोर्ड के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें