मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । विवेकानंद नगर के स्कूल में पिछले एक सप्ताह से भागवत कथा का आयोजन चल रहा था जिसमें श्री निकुंज बिहारी कुंज वृंदावन से पधारी पूज्य साध्वी निकुंज प्रिया मंजरी जी मैं बड़ी संख्या में उपस्थित विवेकानंद नगर की निवास करने वाली महिलाओं और पुरुषों को भागवत कथा सुनते हुए भगवान श्री कृष्णा की लीला का विस्तृत वर्णन किया।
सभी उपस्थित धर्म प्रेमियों ने बड़े ही ध्यान से भागवत कथा का श्रवण किया और धर्म लाभ लिया। डॉ अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल और महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश में भागवत कथा में पधारकर साध्वी निकुंज प्रिया मंजरी जी पोपट का पहनकर सम्मान किया जिन्होंने अतुल जैन को भगवान कृष्ण का चित्र भेंट करके और पका पहनकर आशीर्वाद दिया डॉ.अतुल कुमार जैन ने भी भागवत कथा का श्रवण करके धर्म लाभ लिया।
इस अवसर पर वार्ड 65 के पार्षद राजकुमार नगर और उजागर फाउंडेशन के महासचिव सचिन सोनी सोनी भी उपस्थित रहे जिन्होंने अवगत कराया कि यह भागवत कथा पिछले 6 वर्षों से चल रही है और क्षेत्र के निवासियों को इससे बहुत ही धर्म लाभ मिलता है बड़ी भारी संख्या में प्रतिवर्ष महिलाएं और पुरुष भागवत कथा का श्रवण करने के लिए आते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें