गुरुवार, 27 मार्च 2025

बुलन्दशहर सभागार में दिनेश कुमार गोयल सभापति ने सुनी समस्याएं

 


                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।  26 मार्च 2025 को  दिनेश कुमार गोयल, सभापति प्रदेशीय विधुत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति की अध्यक्षता में बुलन्दशहर मुख्यालय पर समिति के सदस्यों के साथ व श्रीमति श्रुति जिलाधिकारी बुलन्दशहर एवं अन्य विधुत विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर जनपद बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, नोएडा के विधुत विभाग से सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण कराया गया। इसमें बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, नोएडा जिले की समस्याएं जैसे विधुत पोल हटवाये जाने, एल0ई0टी0लाईन बदलवाये जाने, लॉ बोल्टेज, अधिक विधुत बिलो मे त्रुटि, जैसी समस्याएं उपभोक्ताओं ने की। उनके त्वरित निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही सभापति दिनेश गोयल द्वारा विधुत विभाग को निर्देशित किया कि किसी भी उपभोक्ता को बेवजह परेशान न किया जाए। किसी भी उपभोक्ता का उत्पीडन बरदास्त नही किया जाएगा इसके लिए उन्होने सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर पार्टीकत्ताओं द्वारा सभापति दिनेश कुमार गोयल का भव्य स्वागत किया गया। सभापति दिनेश कुमार गोयल ने कहा की कोई भी व्यक्ति यदि विधुत विभाग द्वारा उसका उत्पीडन किया जाता है तो वह कभी भी मेरे कार्यालय में आकर मिल सकता है उसकी समस्या का तुरन्त समाधान कराया जाएगा।

इस मीटिग के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ विजय बहादुर पाठक, अश्विनी त्यागी सदस्यगण विधान परिषद रतनपाल सिंह व विधुत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें