शुक्रवार, 21 मार्च 2025

बिल्ड भारत एक्सपो से उद्योग और व्यापार में प्रगति होगी, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी-डॉ.अतुल जैन

 



मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष और टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल के आमंत्रण पर भारत मंडपम में जाकर बिल्ड भारत एक्सपो का भ्रमण किया।

नीरज सिंघल द्वारा डॉ.अतुल जैन का पुष्प गुच्छ और पुस्तक भेंट करके स्वागत सम्मान किया 

डॉ.अतुल कुमार जैन ने बताया कि तीन दिवसीय बिल्ड भारत एक्सपो के आयोजन से भारत देश के विभिन्न राज्यों और शहरों से उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टाल में उनके उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है जिससे ग्राहकों को सीधे उत्पादन कर्ता तक पहुंचने में आसानी रहेगी और अवश्य ही उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी संख्या में विदेश से पधारे हुए प्रतिनिधियों के आने से निर्यात में भी अवश्य बढ़ावा मिलेगा।

स्टार्ट अप विलेज बनाया गया है जिसमें काफी सारे नए-नए अनुसंधान द्वारा कम लागत द्वारा उत्पाद बनाकर प्रदर्शित किए गए हैं जिसका लाभ युवा उद्यमियों को मिलेगा और वह अपना उद्योग धंधा प्रारंभ कर सकते हैं।

इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर सेमिनार आयोजित की जा रही हैं निर्यात विषय पर आयोजित सेमिनार में भी भाग लेने का अवसर मिला जिसमें उद्यमियों और सभी विशेषज्ञों ने विस्तृत चर्चा करते हुए निर्यात करने की बारीकियां को बताते हुए सफल होने के गुर बताए कि किस तरह से अपने ही देश शहर का सुबह और गांव में उद्योग लगाकर वहां के निवासियों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराते हुए अपने उत्पाद का निर्यात करके विदेशी मुद्रा अर्जित की जा सकती है और उससे देश की अर्थव्यवस्था अवश्य ही मजबूत होगी।

कुल मिलाकर यह आयोजन सभी के लिए बहुत ही उपयोगी एवं लाभकारी सिद्ध होगा इस सफल आयोजन के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन,और उसके अध्यक्ष नीरज सिंघल जिनके नेतृत्व में यह सफल आयोजन किया गया है एवं उनकी समस्त टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें