मुकेश गुप्ता
गजियाबादःविजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में सोमवार को रिपोर्ट कार्ड डे धूमधाम से मनाया गया। समारोह में अपनी कक्षाओं में टॉप करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व डायरेक्टर सरदार बलप्रीत सिंह ने सभी कक्षाओं में फर्स्ट, सैकंड व थर्ड स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट, गिफ्ट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने कहा कि बच्चों ने वर्ष भर जो मेहनत की, उसी के चलते उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन किया। डायरेक्टर सरदार बलप्रीत सिंह व यशमीत सिंह ने कहा कि स्कूल के बच्चों ने अपने प्रदर्शन से अपने परिवार के साथ स्कूल का गौरव भी बढाया है। सभी बच्चों को नई कक्षा के लिए भी शुभकामना दी गई और आशा व्यक्त की की गई वे नई कक्षा में भी इसी प्रकार शानदार प्रदर्शन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें