रविवार, 23 मार्च 2025

विहार दिवस अभियान के तहत भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

 

                           मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । शास्त्री नगर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में भाजपा संगठन की कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला एवं महानगर संगठन के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व पार्षद, मंडल, वार्ड, और बूथ स्तर तक कार्य कर रहे बिहार प्रवासी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, बिहार प्रदेश प्रवक्ता एवं नालंदा के पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, सांसद अतुल गर्ग, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, महापौर सुनीता दयाल, विधायक संजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, तथा विधायक अजीत पाल त्यागी उपस्थित रहे।

मुरादनगर विधानसभा के विधायक अजीत पाल त्यागी ने सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह एवं पटका पहनाकर स्वागत किया।

बैठक में कविनगर मंडल अध्यक्ष राहुल तोमर की टीम के द्वारा बैठक में पधारे अतिथिगण एवं प्रवासी कार्यकर्ताओं का चंदन तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता राधा मोहन सिंह ने कहा,

"हम अगर बिहार, पूर्वांचल, उत्तरांचल की बात करते हैं तो बीजेपी को बिहार-पूर्वांचल नहीं बनाते, बल्कि हम बिहार-पूर्वांचल को बीजेपी बनाते हैं।" हमारा मकसद एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करना है।

बैठक में संगठन की मजबूती और प्रवासी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी की पकड़ और सशक्त हो सके। इस दौरान जिला महामंत्री जितेंद्र चितौड़ा, अभियान के महानगर सह संयोजक रनिता सिंह, प्रीति चंद्रा, बैठक संयोजक पार्षद अमित त्यागी, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष डीएन सिंह,पार्षद संजय सिंह, पार्षद पूनम सिंह, पार्षद अर्चना सिंह, अमित रंजन, ज्ञानेंद्र सिंघल, नीरज त्यागी, आशीष चौधरी, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें