रविवार, 30 मार्च 2025

रोज़ बेल पब्लिक स्कूल, भूड़ भारत नगर में वार्षिक परिणाम घोषित, पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित




मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । रोज़ बेल पब्लिक स्कूल, भूड़ शाखा में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।  विद्यालय के टॉपर्स को सम्मानित किया गया, साथ ही विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए विजय नगर शाखा की प्रधानाचार्या धर्मजीत कौर, भूड़ शाखा की प्रधानाचार्या गुनीत कौर एवं निदेशक (शैक्षणिक) यशमीत सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन, परिवार एवं पारिवारिक संबंधों के महत्व जैसे विषयों पर ऊर्जावान और सार्थक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें अभिभावकों ने खूब सराहा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या गुनीत कौर ने समस्त शिक्षकों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया, जिनकी सतत मेहनत और समर्पण के बिना विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियां और उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम, जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय हैं, संभव नहीं हो सकते थे।

उन्होंने सभी अभिभावकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को आगामी सत्र के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने सभी को प्रेरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें