सोमवार, 24 मार्च 2025

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी व रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के नेतृत्व में मंयक गोयल ने 50 चयनित क्षय रोगियों को पुष्टाहार पोटली वितरित की

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का संकल्प टी. बी.मुक्त भारत अभियान की कड़ी में आज विश्व क्षय रोग दिवस पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद द्वारा रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के सौजन्य से 50 चयनित क्षय रोगियों  गोद लेकर पुष्टाहार पोटली भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष  मयंक गोयल की गरिमामई उपस्थिति में डूंडाहेड़ा गाजियाबाद स्थित राजकीय चिकित्सालय में वितरित की गई।

मयंक गोयल  का स्वागत रेड क्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता, रो.वरुण गौड़, रो. अंकुर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राजेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राकेश गुप्ता, विपिन अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, राजेश गर्ग व  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अतुल आनंद के साथ चिकित्सालय प्रबंधन समिति व अन्य चिकित्सकों  द्वारा माला,पटका, बुके व सम्मान प्रतीक द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।

 मयंक गोयल  द्वारा रेड क्रॉस और रोटरी के इस सेवा गठबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी अस्पताल की हर सेवा कार्य के लिए वो स्वयं क्षेत्रीय विधायक व सांसद जी को साथ लेकर सदा ही तत्पर रहेंगे।

डॉ अतुल आनंद ने सभी रोगियों को सचेत किया कि घर से बाहर निकलते हुए और घर में भी मास्क लगाकर रखें ।

 सुभाष गुप्ता ने रेड क्रॉस  का साथ देने के लिए रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट  की पूरी टीम तथा आज की पोटली के प्रायोजक अंकित अग्रवाल जी का आभार प्रकट किया तथा सभी मरीजों को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं देते हुए दवाई का नियमित सेवन करने की अपील की ।

ज्ञातव्य की रेड क्रॉस ने आज क्षय रोग दिवस मनाया जिसमें कोई भी अधिकारी सदस्य उपस्थित नहीं थाl

 इस पर टिप्पणी करते हुए सुभाष गुप्ता ने कहा कि जब तक मेरे शरीर में जान है, प्राण है कोई भी अवरोध मेरी गति को नहीं रोक सकता।

 आज के कार्यक्रम में मयंक जी के आगमन से रेड क्रॉस की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि हुई है क्योंकि में गोयल का जन्म एक सेवाभावी परिवार में हुआ   बचपन से सेवा और संस्कार ही परिवार में सीखा है, समझा है और वहीं संदेश उन्होंने आज क्षय रोग दिवस पर दिया  और अन्य समाजसेवी सज्जनों को भी आह्वान किया है कि हम सभी एकजुट होकर टी. बी. जैसी भयंकर बीमारी से  निजात निजात पा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें