गाज़ियाबाद, नवनीत घाट (छठ घाट), गाज़ियाबाद पर आयोजित हिण्डन महोत्सव 2025 के तहत हिंडन आराधना - दिव्य यज्ञ, दीपोत्सव एवं आरती का कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ शनिवार को मनाया गया। “हिण्डन आराधना - स्वच्छ नदी, समृद्ध भविष्य” की भावना को आत्मसात करते हुए यह आयोजन जन-जागरूकता के एक सशक्त स्वरूप के रूप में सामने आया।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ से हुई, जिसमें पर्यावरण शुद्धि और जनकल्याण की कामना की गई। इसके पश्चात दीपोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर नदी तट को दिव्य आलोक से सजाया गया। उत्सव का सबसे विशेष क्षण “उड़ान दीप” रहा, जहाँ सभी उपस्थित जनों ने अपने हाथों से दीप प्रवाहित किए—प्रकृति के प्रति आभार और संकल्प का प्रतीक। कार्यक्रम का समापन हिण्डन आरती के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर स्वच्छता, संरक्षण और समृद्ध भविष्य की कामना की।
इस पुण्य अवसर पर उत्थान समिति के चेयरमैन सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय कश्यप (सीएमडी - सेंटर फॉर वाटर पीस), पूर्व विधायक कृष्णवीर सिंह सिरोही, श्री विक्रांत शर्मा, अंकित गिरी, नरेन्द्र गुप्ता, महेश चौधरी, भानु सिसौदिया, नीतू सिंह, राजीव त्यागी, अवधेश कटियार सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
यह आयोजन उत्थान समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, गाज़ियाबाद जिला प्रशासन एवं Center for Water Peace का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को हरनंदे जागृति अभियान समिति का सहयोग प्राप्त था।
इस अवसर पर नवनीत घाट पर स्व. श्री नवनीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिन्होंने हिंडन पर काफ़ी कार्य किया था । और स्व श्री प्रशांत वत्स जी को भी श्रद्धांजलि दी गई ।
“जल है तो कल है” के संदेश के साथ यह आयोजन न सिर्फ एक सांस्कृतिक उत्सव रहा, बल्कि एक जन-आंदोलन के रूप में सामने आया, जो हिण्डन नदी की स्वच्छता और पुनर्जीवन की दिशा में एक ठोस कदम है।
सत्येन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हमारा उद्देश्य इस हिंडन महोत्सव को एक जन आंदोलन का रूप देना है । क्योंकि जब यह जन आंदोलन का रूप लेगा तभी हिंडन का उद्धार होगा । इसके लिए जागरूकता के अभियान उत्थान समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं ।
#हिण्डनमहोत्सव2025 #HindonMahotsav #SaveHindonRiver #SwachhNadiSamruddhBhavishya #UtthanSamiti #जलसंरक्षण #AartiMahotsav #गाज़ियाबादइवेंट्स #CleanRiverCleanFuture #NamamiGange
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें