रविवार, 23 मार्च 2025

भाजपा महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे शालीमार गार्डन शहीद स्थल पर भव्य 100 फीट तिरंगा रैली निकाली गई

 


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । समाधान शक्ति समाजिक संस्था एवं शहीद स्थल समिति के द्वारा भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्थल वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे भव्य विशाल 100 फिट तिरंगा रैली निकाली गई जिसमे लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए । पूरा शालीमार गार्डन भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा । सेंट एंड्रूज स्कूल के बच्चे द्वारा शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखेदव भारत माता बन के रैली में भाग लिया। 

भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है । भारत का स्वतंत्रता संग्राम केवल एक राजनीतिक संघर्ष नहीं था बल्कि ये लाखों क्रांतिकारियों के बलिदान, त्याग और साहस की अमर गाथा भी है । इन्हीं वीरों में से तीन अमर शहीद थे भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु । इन तीनों ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण त्याग दिए । आजादी की लड़ाई में 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश हुकूमत ने भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को फांसी दे दी लेकिन इनका बलिदान स्वतंत्रता आंदोलन को और भी तेज कर गया । 

आज इस अवसर पर पार्षद राहुल शर्मा डी एन कौल प्रतीक माथुर लेखराज छाबड़ी संजय रावत पार्षद रामनिवास बंसल पार्षद गोपाल शिशोदिया प्रवीण भाटी श्याम शर्मा अरविंद राणा अमित कल्याणी जितेंद्र कुमार सुबोध भड़ाना मनोज शर्मा संजय प्रजापति प्रेम त्यागी गोपाल गौतम सुरेन्द्र प्रजापति नीरज गुप्ता राणा किरणपाल मावी शिवम चौधरी सोनू शर्मा मोहित पाल सुनील शर्मा राकेश तोमर शत्रुघ्न लाल शैलेंद्र सक्सेना सौरभ सक्सेना सुशील भसीन अकील मनोज मिश्रा रॉबिन भड़ाना चेतन विज गोपाल मित्तल हरीश गौड़ धीरज शर्मा अनुज राघव पिंटू योगराज शर्मा नीरज गुप्ता भूपेंद्र गोस्वामी केशव सक्सेना संजीव गुप्ता राजीव गुप्ता सुबोध भड़ाना सुनील शर्मा अनीता राणा निशा चौहान सुमन सती प्रियंका सोलंकी सीमा सिंह मुनेश कसाना आदि गणमान्य कार्यकर्ता निवासी उपस्थित रहे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें