सभी 13 अखाड़ों में जाकर साधु-संतों से भेंटकर हाल-चाल जाना
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े में श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज समेत सभी संतों से भेंट की
रात्रि विश्राम मेला क्षेत्र में ही किया और संतों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को महाकुंभ मेले का भ्रमण किया। उन्होनें मेले की व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लिया और सभी 13 अखाड़ों का भ्रमण कर साधु-संतों से भेंट की व उनका हालचाल भी जाना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रि विश्राम भी मेला क्षेत्र में ही किया। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, सचिव श्रीमहंत शैलेद्र गिरि महाराज, मेला प्रभारी मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती महाराज, रमता पंच के श्रीमहंत मोहन गिरि महाराज, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज, अष्टकौशल मंहत योगेश्वरानंद गिरि महाराज समेत सभी साधु-संतों से भेंटकर उनका हालचाल जाना। साथ ही उनसे महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं व सुविधाओं को लेकर चर्चा की तथा महाकुंभ मेले को भव्य, दिव्य, ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए सुझाव भी लिए। श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज महाकुंभ मेले को अब तक का सबसे भव्य व दिव्य बनाने के लिए प्रयासरत हैं। महाकुंभ मेले में विश्वभर से 50 करोड से अधिक ज्ञद्धालुओं व लाखों की संख्या में संतों के आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं व संतों को मेले में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसी सुविधाएं व व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई हैं कि पूरे विश्व में सराहना हो रही है। प्रयागराज महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और संतों व भक्तों क्रे लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं व व्यवथाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बराबर नजर रखे हुए हैं। वें निरंतर मेले क्षेत्र का भ्रमण भी कर रहे हैं। इसी श्रृखला में उन्होेंने गुरूवार को मेला क्षेत्र के साथ सभी 13 अखाड़ों का भ्रमण कर साधु-संतों से भेंट की। उन्होंने रात्रि विश्राम मेला क्षेत्र में ही किया और रात्रि का भोजन प्रसाद साधु-संतों के साथ ही ग्रहण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें