सोमवार, 6 जनवरी 2025

प्रयागराज महाकुंभ में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव महाकुंभ शिविर व अन्नपूर्णा भंडारे का हुआ शुभारंभ

 

                          मुकेश गुप्ता

श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के सानिध्य में 5 फरवरी तक चलेगा शिविर

शिविर में देश- विदेश से आए संतों व भक्तों की सेवा की जाएगीः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

श्री दूधेश्वर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग के सहयोग से शिविर व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है

प्रयागराजः विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से आए संतों व भक्तों के लिए श्री दूधे,ख्वर नाथ महादेव महाकुंभ शिविर लगाया है। शिविर का शुभारंभ जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज व मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में शिविर का शुभारंभ हुआ। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में आए संतों व भक्तों की सेवा किसी तपस्या से कम नहीं है। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर द्वारा लगाए गए शिविर का लाखों संतों व श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महराज सदैव ही धर्म, समाज, संत व जन हित के कार्याे में सबसे आगे रहते हैं। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि श्री दूधेश्वर नाथ महादेव महाकुंभ शिविर 5 जनवरी से सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में शुरू हो गया है और यह 5 फरवरी तक चलेगा। शिविर में संतों व भक्तों के लिए भोजन प्रसादमए चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। रोजाना भंडारे का आयोजन कर हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर धर्म, आध्यात्म, भारतीय संस्कृति की अखंड ज्योत जलाने के साथ समाज सेवा के कार्याे में भी हमेशा आगे रहता है। मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग व उपाध्यक्ष अनुज गर्ग का इसमें हमेशा सहयोग रहता है। मंदिर में जरूरतमदों के लिए जहां आए दिन भंडारे का आयोजन होता है, वहीं गरम कपडों आदि का वितरण किया जाता है। जरूरतमंदों को चिकित्सा कैंम्प लगाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तो पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लगातार अभियान चलाकर जगह-जगह पौधरोपण कराया जाता है। गौ माता की सेवा भी निरंतर की जाती है। देश भर में जहां कहीं भी कोई बडा धार्मिक आयोजन होता है तो वहां पर भी शिविर लगाकर सेवा की जाती है। सेवा की इसी श्रृंखला प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले सिद्ध, तपस्वी व त्यागी संतों तथा भक्तों की सेवा करने के लिए ही धर्मपाल गर्ग व अनुज गर्ग के सहयोग से सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में 5 जनवरी से 5 फरवरी तक शिविर व अन्नपूर्णा भंडारा लगाया गया है। उन्होंने भक्तों से अपील की कि प्रयागराज महाकुंभ में 16 से 25 जनवरी केबीच ही आएं क्योंकि उसके बाद भीड इस कदर बढ जाएगी कि व्यवस्था कर पाना संभव नहीं होगा। महाराजश्री ने बताया कि महाकुंभ में मंगलवार 14 जनवरी को मकर सक्रांति का पहला शाही स्नान होगा। द्वितीय शाही स्नान बुधवार 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को व तृतीय शाही स्नान सोमवार 3 फरवरी को बसंत पंचमी का होगा। साधु.संत तीसरे शाही स्नान के बाद काशी के लिए रवाना हो जाएंगा जहां उनका प्रवास होली तक रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें