मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । प्रताप बिहार गुरुद्वारा दशमेश दरबार के स्थापना दिवस पर भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें सरदार चरणजीत सिंह ,हजूरी रागी प्रभजोत सिंह व ज्ञानी प्रभजिंदर सिंह लुधियाना वालो ने कीर्तन श्रवण कराया। इस अवसर पर संसद अतुल गर्ग ने सभी को गुरुद्वारा साहिब की स्थापना दिवस व साहिबे कलाम सर्व वंश दानी गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी,हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गुरुओं की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता,प्रबंध कमेटी के सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी सुखविंदर सिंह ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर सरदार जुझार सिंह, सरदार हरविंदर सिंह,सरदार के दयाल सिंह,अमित बग्गा,सरदार हरजीत सिंह,सरदार गुरप्रीत सिंह,सरदार रामबीर सिंह सरदार दामोदर सिंह जग्गी,सरदार रविंदर सिंह जोली,सरदार कुलदीप सिंह,गौरव चोपड़ा,सौरभ जसवाल देसी,पंडित राजिंदर शर्मा,संतराम पार्षद,के के स्वामी, धीरेन्द्र यादव पार्षद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें