अनुज गुप्ता
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावो में स्टार प्रचारक की भूमिका निभा चुके हैं। तो वहीं अब वह दिल्ली में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भी शीर्ष नेतृत्व द्वारा सोंपी गई जिम्मेदारी को निभाने के लिए चुनावी मैदान में आ गए हैं। सोमवार को राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नरेंद्र कश्यप जिला उत्तर पश्चिम विधानसभा बवाना में पहुंचे थे। यहां पार्टी द्वारा उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसको पूरा करने के लिए वह जुट गए हैं। जय भगवान यादव पार्षद के कार्यालय पर चुनावी बैठक समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों को लेकर उन्होंने विस्तार से यहां रणनीति बनाई है।
दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ : नरेंद्र कश्यप
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि दिल्ली की जनता हमेशा से नरेंद्र मोदी के साथ है और इस बार दिल्ली की जनता मन बन चुकी है कि विधानसभा चुनाव में भी कमल के फूल को खिलाना है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल द्वारा जिस तरीके से पीछे 10 सालों में दिल्ली का कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। तो वही दिल्ली सरकार का आगामी सरकार चलाने को लेकर कोई एजेंडा नहीं है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन बहुत व्यापक और स्पष्ट है।
दिल्ली में इस बार आएगी भाजपा सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारियां को निभाने के लिए चुनावी मैदान में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि वह अपने स्तर से कोई कमी नहीं छोड़ेंगे ताकि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने। उन्होंने कहा है कि देश की जनता जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखती है, उसकी नजारा इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा है आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अन्य दल केवल जनता के साथ विश्वास घात और धोखा कर रहे हैं।
चुनावी घोषणा से पहले ही भाजपा दिल्ली में हुई एक्टिव
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि भले अभी दिल्ली में चुनाव की घोषणा होना शेष है पर तारीख के ऐलान होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक , मंत्री और केंद्रीय स्तर के नेताओं ने जमीनी स्तर पर अपना काम करना शुरू कर दिया है। जिसका लाभ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अवश्य मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें