मुकेश गुप्ता
श्रीमहंत हरि गिरि महाराज व श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज के पावन सानिध्य में प्रवेश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया
प्रयागराजःश्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की छावनी प्रवेश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के साधु-संतों ने प्रयागराज महाकुम्भ में मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर प्रवेश किया। श्री दधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि छावनी प्रवेश यात्रा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़ो केसचिव रविंद्र पुरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, बाघम्बरी गददी व लेटे हनुमान के महंत बलबीर गिरि महाराज, आदि शामिल थे। छावनी प्रवेश यात्रा का जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमींत प्रेम गिरि महााज, श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती महाराज व मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने जोरदार स्वागत किया और पंचपरमेश्वर भगवान कार्तिक की पूजा-अर्चना व आराधना की। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की छावनी प्रवेश यात्रा में भस्म लगाए, माला पहने और हाथी,ख् घोड़े और चांदी के रथों पर संत-महंत और महामंडलेश्वर सवार थे। सबसे आगे अखाड़े के इष्टदेव भगवान कार्तिकेय की धर्मध्वजा चल रही थी। उसके पीछे हाथी, घोड़ों व ऊंटों पर सवार नागा संन्यासी थे। उनके पीछे महामंडलेश्वरों के रथ चल रहे थे। रास्ते भर प्रयागराज वासियों ने संतों पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें