मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में नव वर्ष के भव्य समारोह का आयोजन लोहा मंडी स्थित तारा स्टील चौक पर किया गया जिसमें विधायक संजीव शर्मा विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल एडिशनल कमिश्नर जीएसटी भूपेंद्र शुक्ला पूर्व मंत्री रामकिशोर अग्रवाल के साथ-साथ जनपद गाजियाबाद के पुलिस विभाग के अधिकारी गण उद्योग और व्यापार जगत के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गण और भारी संख्या में लोहा व्यापारी गण उपस्थित रहे। दिल्ली से पधारे सुप्रसिद्ध कवि एवं संचालक राजेश चेतन, उदयपुर से पधारे हास्य कवि अजात शत्रु और हाथरस के हास्य कवि सुनहरी लाल तुरंत ने पधार कर लोहा विक्रेता मंडल के इस नव वर्ष कार्यक्रम में सभी को अपनी कविताओं से हंसाया संदेश दिया और देश प्रेम की बात की व्यंग्यों के द्वारा इशारे में राजनीतिक पहलुओं के बारे में भी कविताएं सुनाईं ।
इससे पूर्व जीएसटी के संबंध में बारीकियां के बारे में नियम कानून से संबंधित व्यापारियों के ज्ञानवर्धन हेतु मंडल द्वारा आमंत्रित एडवोकेट मुकुल गुप्ता और प्रतीक गुप्ता ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया और व्यापारियों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब दिए । साथ ही छोटी-छोटी गलतियां पर व्यापारियों को विभाग की ओर से होने वाली परेशानियों के संबंध में नियम कानून में संशोधन हेतु भी विचार रखें। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन और अन्य पदाधिकारीयों ने चेयरमैन जयकुमार गुप्ता वाइस चेयरमैन महेश गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता महामंत्री अंबरीश जैन उपाध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष सतीश बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मंगल वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक सिंघल और सभी अन्य पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम में पधारे हुए सम्मानित अतिथि गणों का स्वागत किया और विधायक संजीव शर्मा का हाल ही में हुई प्रचंड जीत के लिए बहुत ही जोर-शोर से कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने शाल उढा कर ,माल्यार्पण करके और बुके भेंट करके उनका स्वागत किया बधाई दी और नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की । डॉ.अतुल कुमार जैन,ने संजीव शर्मा विधायक की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए अवगत कराया की विधायक बनने के तुरंत बाद ही वह पूर्ण रूप से क्षेत्र हित और समाज हित के कार्यों में संलग्न हो गए हैं और विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों और अपने वरिष्ठ नेताओं से मिलकर पत्र लिखकर,लगातार प्रयास में जुट गए हैं।
विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल का भी उपरोक्त के साथ-साथ अन्य सभी पदाधिकारीयों ने उनका स्वागत किया सम्मान किया और अतुल जैन ने दिनेश गोयल एमएलसी द्वारा समाज हित में विधान परिषद में उठाए गए मुद्दों के बारे में प्रशंसा की।
दोनों ही अतिथियों ने सभी लोहा व्यापारियों और उपस्थित अन्य संगठनों के पदाधिकारीयों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया कि उनकी सरकार विकास और सेवा के कार्यों में सदैव साथ है।
जीएसटी विभाग उत्तर प्रदेश के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 भूपेंद्र शुक्ला का भी मंचासीन गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के जयकुमार गुप्ता वाइस चेयरमैन महेश गुप्ता उपाध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल महामंत्री अमरीश जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने अध्यक्ष डॉ.अतुल जैन के साथ मिलकर स्वागत सम्मान किया और हाल ही में कार्यभार संभालने के लिए उनको शुभकामनाएं दी, काफी देर मंच की शोभा बढ़ाते हुए भूपेंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम का और सभी कवियों के काव्य पाठ का भरपूर आनंद लिया।
गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के आमंत्रण पर सुप्रसिद्ध कवि और शायर और सफल मंच संचालक राज कौशिक का भी स्वागत सम्मान किया गया और उन्होंने भी अपने प्रचलित और प्रसिद्ध कुछ शेर पढ़कर खूब वाहवाही लूटी ।
रामकिशोर अग्रवाल के साथ-साथ जनपद गाजियाबाद के औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों के पधारे हुए सभी पदाधिकारीयों का गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारीयों द्वारा स्वागत,सम्मान किया गया ।
नव वर्ष के अवसर पर गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा आयोजित किए गए इस भव्य समारोह में कवि सम्मेलन का मंच संचालन दिल्ली के राजेश चेतन द्वारा किया गया उन्होंने देशभक्ति की और हास्य व्यंग द्वारा सभी को खूब हंसाया और सफल संचालन किया था, उदयपुर के राव अजात शत्रु की कविताओं पर भी सभी ने बहुत आनंद लिया और उनकी कविताओं पर खूब तालियां बजाईं, सुनहरी लाल तुरंत ने प्रारंभ में काव्य पाठ करके सभी को लोटपोट कर दिया।
इस अवसर पर थाना कवि नगर के थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक और चौकी इंचार्ज लोहा मंडी अमित कुमार चौकी इंचार्ज बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया मानवेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज कवि नगर रोहित गुप्ता का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल और से अतुल कुमार जैन जयकुमार गुप्ता महेश गुप्ता बृजनंदन गुप्ता भूपेंद्र बंसल आनंद प्रकाश सुभाष गर्ग सुबोध गुप्ता राजीव मंगल अविनाश चंद्र दीपक सिंघल राजकुमार अग्रवाल इंद्र मोहन कुमार सुधीर जैन अनिल कुमार संजय गोयल सुरेश गुप्ता मोहनलाल अग्रवाल अनुराग अग्रवाल प्रदीप बंसल संजय मित्तल कपिल जैन सौरभ गोयल गौरव मिगलानी गिरीश मेहंदी रत्ता विकास जैन वीरेश मित्तल राजीव खन्ना राजीव अग्रवाल सतीश चंद्र बंसल विनीत अग्रवाल मुकेश कुमार जेवर प्रवीण गुप्ता संजय बंसल संजय गुप्ता मुकेश मित्तल मुकेश अरोड़ा इत्यादि के साथ सैकड़ो की संख्या में लोहा व्यापारी गण उपस्थित रहे ।
जनपद ,गाजियाबाद के विभिन्न औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों की ओर से रामकिशोर अग्रवाल, राज कौशिक पत्रकार एवं साहित्यकार,हरिओम चौहान, नीरज सिंघल, प्रदीप गुप्ता, संजय अग्रवाल,मनोज कुमार,सुशील अरोड़ा संजीव सचदेवा, उपेंद्र गोयल, राजू छाबड़ा,गोपीचंद ,अशोक चावला ,सुनील गोयल,राजदेव त्यागी ,बाल किशन गुप्ता, अशोक भारतीय,प्रदीप चौधरी, मनोज गुप्ता,आशुतोष भारद्वाज,अजीत सिंह नंदा, अनिल सांवरिया,आशुतोष बिंदल,तिलक राज अरोड़ा इत्यादि ने गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के आमंत्रण को स्वीकार करके और उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
नव वर्ष के अवसर पर इस मंगल मिलन एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम समापन के उपरांत स्वल्पाहार के दौरान पुनः सभी ने एक दूसरे को मिलकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें