मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । 14 जनवरी 2025 को लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “मकर संक्रांति महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव समाजवादी चिन्तक मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल रहे, कार्यक्रम में शामिल सभी में तिल गुड, मूंगफली, लाई, चुडा का वितरण किया गया, तथा मकर संक्रांति की सभी को शुभ कामना दी गयी, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि मकर संक्रांति महोत्सव पौराणिक, सामाजिक, अध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण महापर्व है, पूरे भारत में यह त्यौहार विभिन्न नामों से मनाया जाता है, उत्तर भारत में किसान की धान और गन्ने की फसल पक कर कट जाती है, वह गुड और लाई, चूरा तिल, मक्का, मूंगफली, खिचड़ी का जरूरतमंद को दान करता है, तथा बहन, बेटियों को खिचड़ी भेजकर उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित करता है, प्रसन्नता का अनुभव करता है, यह पर्व जनता के सामाजिक मूल्यों को प्रगाढ़ बनाता है, आज के दिन भगवान भाष्कर दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर अपनी किरणों से प्रकाशित कर गर्माहट पैदा करते है, इसका वैज्ञानिक महत्त्व है, इस पर्व में कोई बनावट नहीं, सब प्राकृतिक धरती में पैदा हुआ खाद्यान्न है| यह जन-जन का त्यौहार त्याग, तपस्या, दान, तीर्थ स्नान का मार्ग प्रशस्त करता, समता, समानता, भाईचारा, समावेशी समाज की मिसाल है, आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि द्वेष, ईर्ष्या अहंकार, नफ़रत, असहिष्णुता, असमानता, भय का वातावरण जो बन रहा है और हमें पाखंड, झूठ, रुढ़िवाद, कुरीतियों तथा भ्रम के मायाजाल में फंसाया जा रहा है, उससे छुटकारा मिल सके, हमें समाज में प्रेम, सहयोग और समर्पण की भावना को सुदृढ़ करना चाहिए, तभी देश, समाज, व्यक्ति में नैतिक गुणों का प्रादुर्भाव होगा, तथा समतामूलक समाज बनेगा, जैसे भगवान सूर्य पूरे संसार को समान रूप से आलोकित करते है वैसे ही हमें भी व्यक्ति में अपने समान व्यवहार से ज्ञान का प्रकाश पैदा करना चाहिए। यह अच्छी बात है कि देश के लिए कि तीर्थ स्थलों, धर्म स्थलों में आस्था की भीड़ बढ़ रही है, लेकिन यह अफसोसजनक है कि रूपया अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा डालर के मुकाबले गिरता चला जा रहा है, शेयर बाजार गोता खा रहा है, पासपोर्ट की रैंकिंग 195 देशों में 85वें स्थान पर पहुँच गयी है, विदेशों में देश की साख गिर रही है, मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रही है, इस स्थिति को बदलने के लिए ईमानदारी से काम करने की आवश्यकता है, तभी सबका विश्वास और सबका साथ कायम रह सकेगा, और लोग मिलजुल कर ख़ुशी से पर्व मनाएंगे।
कार्यक्रम में शामिल रहे, राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, विनोद त्रिपाठी, गुड्डू यादव, जग्गू यादव, धीरेन्द्र यादव, हाजी मोहम्मद सलाम, शिवम् पाण्डेय, सुरेश कुमार भारद्वाज, प्रेम चन्द पटेल, शीतल यादव, अंकित राय, हरिकृष्ण, नवीन कुमार, राज किशोर, सुभाष यादव, अमर बहादुर, अमर नाथ, शिवा, संतलाल, जितेन्द्र, राजू, मंजीत सिंह, करन, जय ठाकुर, नरेश भगत, सपन मजुमदार, अनूप मौर्य, उदय प्रताप, रन बहादुर, अरुण कुमार पटेल, लल्ला सिंह, सुरेन्द्र, पुलिस राय, अजय पाल, अजयवीर, गुलजार, मुकेश, ऋषिकेश, लक्ष्मी नारायण, आकाश, पप्पू सिंह, अजय राय, दिनेश गोयल भूपेंद्र शर्मा आदि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें