बुधवार, 15 जनवरी 2025

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ नोएडा में आज बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट का किया लोकार्पण


 

                           मुकेश गुप्ता

जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचकर डी0एन0बी0 कार्यक्रम एवं एस0एन0सी0यू0 वार्ड का किया उद्घाटन

गौतमबुद्धनगर समेत आसपास के जिलों लोगों को भी मिलेगी मज्जा प्रत्यारोपण और कोशिका चिकित्सा सुविधा

आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार कृत संकल्पित उपमुख्यमंत्री

प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों से कोई भी पात्र व्यक्ति न रहे वंचित, अधिकारी गण इस प्रकार कार्ययोजना तैयार करते हुए करें कार्यवाही

गौतमबुद्धनगर । उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं मानकों के अनुरूप एवं गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृत संकल्पित होकर विभिन्न जन कल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित योजनाएं संचालित कर रही है, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों तक सभी स्वास्थ्य सेवाएं आवश्यकता अनुसार बेहतर ढंग से पहुंचाई जा रही हैं। इसी श्रृंखला में आज उत्तर प्रदेश सरकार के म उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा बृजेश पाठक द्वारा अपने जनपद गौतम बुद्ध नगर भ्रमण के दौरान नोएडा में पहुंचकर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में मरीजों को दी जा रही चिकित्सा एवं अन्य सेवाओं का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए मरीजों से वार्ता की, जोकि संतोष जनक पायी गयी। उन्होंनें बाल चिकित्सा हेमटोलॉजी ऑन्कोलॉजी विभाग और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के अत्याधुनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) यूनिट का उद्घाटन किया, जो बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। आयोजित उद्घाटन समारोह में  सांसद डॉ. महेश शर्मा और, निदेशक पीजीआईसीएच अरुण कुमार सिंह, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद के साथ-साथ प्रतिष्ठित चिकित्सा पेशेवर, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता और समुदाय के सदस्य उपस्थित थे। 

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पीजीआईसीएच नोएडा में अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण का उद्घाटन और एक उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाना एवं 50 बाल चिकित्सा अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण का सफल समापन था। अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण कई रक्त विकारों और कैंसर के लिए एक उपचारात्मक उपचार विकल्प है जहां अस्थि मज्जा उचित रूप से काम नहीं कर रहा है। 

      नवनिर्मित 8 बिस्तरों वाली बीएमटी इकाई ल्यूकेनिया, लिम्फोमा, थैलेसीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया और अन्य हेमटोलॉजिकल और इम्यूनोलॉजिकल विकारों से पीड़ित बच्चों के लिए जीवन रक्षक उपचार प्रदान करने में एक बड़ी प्रगति का प्रतिनिधित्व करती है। यह इकाई अत्याधुनिक तकनीक, हेपा-फिल्टर किए गए कमरों और विश्व स्तरीय देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध विशेषओं की एक अत्यधिक विशिष्ट टीम से सुसज्जित है।

      इस अवसर पर  उपमुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में अस्पताल की चिकित्सक टीम एवं स्टॉफ सभी सेवा भाव से कार्य करेंगे एवं अपने व्यवहार में रुखापन नहीं लायेंगे, अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ मधुर व्यवहार करें। उन्होंने दवाइयों की व्यवस्था के संबंध में कहा कि मानकों के अनुरुप सभी दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध होनी चाहिए। अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को बाहर से दवा खरीदनी पड़े। हर स्तर पर हमें अस्पताल को बेहतर से बेहतर बनाना है। उन्होंनंे अस्पताल और उसकी चिकित्सा टीम के प्रयासों की गहरी सराहना की। उन्होंने राज्य में ऐसी विशेष चिकित्सा इकाइयों के महत्व पर जोर दिया, विशेष रूप से अस्थि मज्जा विकारों जैसी गंभीर स्थितियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाला उपचार प्रदान करने में, जोकि चिकित्सा देखभाल के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के रूप में, आज पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (पीजीआईसीएच), नोएडा में स्थापित है। 

  उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने के लिए अस्पताल की प्रतिबद्धता की सराहना की और राज्य में स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य पर इन उपलब्धियों के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला। इस समारोह में 50 बाल चिकित्सा अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के सफल समापन को भी चिह्नित किया गया, जो अस्पताल के लिए एक उत्कृष्ट उपलब्धि है। केजीएमयू की कुलपति डॉ सोनिया नित्यानंद ने अत्याधुनिक बीएमटी इकाई विकसित करने और बाल चिकित्सा देखभाल को आगे बढ़ाने में इसकी भूमिका के लिए अस्पताल की प्रशंसा की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में निरंतर विकास को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सा संस्थानों और विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग के महत्व की दोहराया। सफल प्रत्यारोपण कार्यक्रम कई परिवारों की आशा प्रदान करता है, जो अन्यथा उपलब्ध नहीं है या कई परिवारों के लिए वहमी नहीं है। इस अवसर पर 2 पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। लिविंग एंड विनिंग नामक एक पुस्तिका परिवारों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले 100 प्रश्नों पर एक रोगी जागरुकता पुस्तक है। दूसरी पुस्तिका पीजीआईसीएच में बीएमटी की यात्रा या एक स्मारिका थी।

       चाइल्ड पीजीआई अस्पताल सेक्टर 30 नोएडा के कार्यक्रम के उपरांत  उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक ने जिला संयुक्त चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा में पहुंचकर डीएनबी कार्यक्रम एवं एसएनसीयू वार्ड का दीप प्रज्वलित एवं रिबन काटकर उद्घाटन किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेनू अग्रवाल ने  उपमुख्यमंत्री जी को चिकित्सालय की उपलब्धियां से अवगत कराया, जिस पर  उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

      इस दौरान  उपमुख्यमंत्री के साथ  सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिला अस्पताल एवं चाइल्ड पीजीआई के अधिकारी एवं चिकित्सागण उपस्थित रहे।

       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें