गाजियाबाद । गाजियाबाद में विजय कौशिक के कार्यालय पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि देश,प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने,उन्हें कामयाब बनाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता जयंत चौधरी खिलाड़ियों को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए गांव गांव में खेलो की सुविधा दे रहे है। यही खिलाड़ी जब राष्ट्रीय स्तर,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे तो सरकारी नौकरी मिलेगी,रोजगार मिलेगा।राष्ट्रीय लोकदल का लक्ष्य है कि किसानों के बच्चों का भविष्य खेलो के माध्यम से कैसे संवारा जाए।प्रत्येक गांव में खेल स्टेडियम बने और वहां पर खेलों की नर्सरी तैयार हो सके।बच्चे गांव से उठकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलें,देश का नाम रोशन करें।राष्ट्रीय लोकदल इसके लिए अग्रणीय भूमिका में रहेगा प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव रविंद्र चौहान ने कहा विजय कौशिक राष्ट्रीय लोक दल में कई वर्षों से सक्रियता से कार्य कर रहे हैं और समय-समय पर पार्टी द्वारा चलाए गए सम्मेलन बैठक एवं अन्य कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते आए हैं विजय कौशिक पहले भी कई महत्वपूर्ण पद पर कार्य कर चुके हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी तेजपाल सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इंद्रजीत सिंह टीटू , प्रदेश महासचिव रविंद्र चौहान, जिलाध्यक्ष अमित त्यागी, महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, प्रदेश सचिव ओ डी त्यागी, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगराज बालियान, राष्ट्रीय सचिव सतवीर सिंह घिस्सा, जिला महासचिव प्रदीप त्यागी, संतोष कौशिक, योगेन्द्र कौशिक, अशोक कौशिक, संजीव अरोरा, दिनेश शर्मा चिंटू, राजीव मुंडेलवाल, मिराज चिश्ती, विनीत गौड़, नौशाद प्रिंस, मधु शर्मा, सागर शर्मा, डॉ सतीश भारद्वाज, राजीव गुप्ता, प्रमोद शर्मा,गौरव, नीलम, ज्योति इत्यादि मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता का संचालन इंद्रजीत सिंह टीटू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (माइनॉरिटी) के द्वारा किया गया नियुक्ति पत्र पूर्व राज्य मंत्री खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी निरपाल के द्वारा सोपा गया नियुक्ति पत्र देते समय विशेष तौर से तेजपाल चौधरी जी जिला अध्यक्ष अमित त्यागी महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी जी प्रदेश महासचिव रविंद्र चौहान प्रदेश सचिव ऑडी त्यागी आदि उपस्थित रहे। आए हुए सभी पत्रकार बंधुओ का सम्मानित नेता गणों का प्रदेश महासचिव रविंदर चौहान ने आभार प्रकट किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें