गाजियाबाद। वैश्य समाज सेवा समिति गाजियाबाद के सदस्य लक्ष्मीनारायण सिंघल की पुत्री आरुषि सिंघल के सी ए (चार्टड एकाउन्टेन्ट) बनने पर मंगलवार की शाम विजयनगर सेक्टर 9 मे उनके आवास पर समिति के पदाधिकारियों ने आरूषि को पट्टका, शाल,पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर आरूषि ने कहा कि मेरी इस सफलता मे मेरे -पिता लक्ष्मी नारायण सिंघल, माता गीता सिघल,भिई कार्तिक सिघल व चाचा अभित सिंघल का सहयोग रहा जिनके कारण मै यहां तक पहुची हूँ। इस मौके पर अजय कुमार गोयल संयोजक, राजेश्वर दयाल जिन्दल महासचिव, वरि उपाध्यक्ष राधा रमण अग्रवाल - कोषाध्यक्ष,मुकेश गुप्ता - मीडिया प्रभारी, विजय गोयल पूर्व पार्षद पति, सलाहकार,शंकर गुप्ता उपाध्यक्ष,मुनीष गोयल ब्लाक प्रमुख आदि उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें