बुधवार, 15 जनवरी 2025

जीडीए ने ग्राम मंसूरी के निकट बसी अवैध कालोनियों को किया ध्वस्त


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।  गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-5 के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सोमवार 13 जनवरी को ग्राम मंसूरी के निकट स्थित अवैध कॉलोनी (खसरा संख्या 387 और 389) को ध्वस्त किया गया। यह अवैध निर्माण लगभग 5100 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर किया गया था। इस कार्रवाई को पुलिस और जिला प्रशासन की सहायता से सफलतापूर्वक पूरा किया गया। प्राधिकरण की ओ एस गुंजा सिंह ने बताया कि तोड़ फोड़ की कार्रवाई के दौरान कुछ राजनीतिक व्यक्तियों और स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताने का प्रयास किया, जिन्हें अधिकारियों द्वारा मौके पर ही सुनवाई के बाद शांत कराया गया। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा सिद्धार्थ विहार (खसरा संख्या 655) के निकट 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैली एक अन्य अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया। गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता अनुज कुमार, अवर अभियंता गयान प्रकाश द्बिवेदी,संजय कुमार, अखिल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

 वहीं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने जनता से अपील की है कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट या मकान खरीदने से बचें और किसी भी संपत्ति की खरीद से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें