मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । विधायक एवं महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का भाजपा के वरिष्ठ नेता लेखराज माहौर के घर पर आगमन हुआ। लेखराज माहौर ने बताया कि विजयनगर चांदमारी क्षेत्र में अवैध झुग्गी झोपड़ी को हटाने हेतु रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र के माध्यम से विधायक संजीव शर्मा द्वारा अवगत कराया एवं झुग्गी हटाने की प्रक्रिया को प्रारंभ करने हेतु उनका धन्यवाद प्रेषित करते हुए मौजूद लोगों ने उनका स्वागत और सम्मान किया गया और आभार भी व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर लेखराज माहौर एडवोकेट, शिव कुमार सिब्बू, जॉनसन मेसी, राम सिंह नेता जी, अजय पाल, शंकर ठाकुर, हेमराज माहौर, गौरव सिसौदिया, कुंजन पंडित, असलम खान, मुकेश बड़गुज्जर, रोशन लाल, विजय कौशिक, कुशल डॉ सुभाष, रोशन लाल, चंचल माहौर, बबीता, अंशु पंडित, संगीता, अमन, लक्ष्य, अभी, तुषार, लकी, अंकित आदि उपस्थित रहे। स्वागत करने वाले सभी लोगों का विधायक संजीव शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें