शनिवार, 4 जनवरी 2025

समाज सेवी, शिक्षाविद् राम अवतार जिन्दल के आवास पर पहुंचे पूर्व मंत्री पं० सुनील भराला का किया भव्य स्वागत


मुकेश गुप्ता
ग़ाज़ियाबाद । राष्ट्रीय  परशुराम परिषद के संस्थापक  निवर्तमान राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पं० सुनील भराला द्वारा आज समाज सेवी शिक्षाविद् राम अवतार जिन्दल के आवास माडल टाउन पर प्रयागराज महाकुंभ 2025 पर की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए सबको महाकुंभ में आमंत्रित किया गया ।  उनके द्वारा बताया गया कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है। वहीं इसका समापन 26 फरवरी को होगा। इस दौरान राष्ट्रीय परशुराम परिषद के द्वारा कुंभ परिसर में रहने व ठहरने के लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है । पंडाल में लगातार कथा की भी व्यवस्था की गयी है । 

     

 अशोक अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष व्पापार प्रकोष्ठ सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के आग्रह पर माननीय सुनील भराला जी ग़ाज़ियाबाद आये , आप द्वारा भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला गया , उन्होंने बताया कि लोगों में भ्रम है कि परशुराम जी ने क्षत्रियों का वध किया था , वास्तव में उनके द्वारा ऐसे शासकों का वध किया गया जो प्रजा पर अत्याचार कर रहे थे । महाकुंभ में भगवान परशुराम की मूर्तियां परशुराम परिषद द्वारा वितरित की जायेगी । 

             कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार गर्ग द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से विजय जिन्दल, कैलाश गोयल, संजय अग्रवाल,विनीत माहेश्वरी, निर्मल अग्रवाल, राकेश मित्तल, वासु शर्मा, हरेन्द्र अग्रवाल, विकास पंडित, दीपक चौहान,कुश शर्मा, अनिक वैद्य,दीपक वत्स , सौरभ यादव, गुलशन भावरी , एडवोकेट पूजा शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें