बुधवार, 1 जनवरी 2025

गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने नववर्ष समारोह और बैठक आयोजित




मुकेश गुप्ता
 गाजियाबाद । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने आज नववर्ष के शुभ अवसर पर एक विशेष बैठक और नव वर्ष समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन जी. डी. ए. मुख्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों ने भाग लिया। वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों  द्वारा उनके विचार प्रस्तुत करने हेतु उपाध्यक्ष  द्वारा आमंत्रित किया, जिसके क्रम मे सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किये जिसमे से प्रमुख प्रकरणो को उपाध्यक्ष म द्वारा संकलित किया गया। 
बैठक के दौरान, उपाध्यक्ष ने वर्ष 2024 में प्राधिकरण द्वारा किए गए कार्यो से सीखते हुए  आगामी वर्ष 2025 के लिए योजनाओं और प्राथमिकताओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गाज़ियाबाद शहर को और अधिक विकसित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए GDA पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा। बैठक के बाद नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर प्राधिकरण की सफलताओं और आगामी योजनाओं के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष  ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और आने वाले वर्ष में और अधिक मेहनत और समर्पण के साथ काम करने का आह्वान किया। समारोह बैठक में प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर सचिव पी के सिंह, ओ एस डी गुंजा सिंह, निकिता कौशिक, सुशील चौबे, मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, लवकेश कुमार, योगेश पटेल,तथा समस्त सहायक अभियंता, अवर अभियंता, आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें