बुधवार, 15 जनवरी 2025

5000 छात्राओं को सुदृढ़ बनाने में जुटा निगम, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में नगर आयुक्त ने किया स्वच्छ भारत तथा स्टेम लैब का उद्घाटन

 

मुकेश गुप्ता

नई सोच के साथ, स्वच्छ भारत लैब, भारत की पहली प्रयोगशाला, नगर आयुक्त ने की शुरुआत

पर्यावरण सुरक्षित बनाने हेतु छात्राओं का आज सुदृढ़ होना कल को बेहतर बनाएगा नगर आयुक्त

गाजियाबाद । नगर निगम के 7 स्कूलों में लगभग 5000 छात्राओं द्वारा शिक्षा प्राप्त की जा रही है जिनके भविष्य को सुदृढ़ करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम निरंतर प्रयासरत है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा भी प्राथमिकता पर छात्राओं को उच्च शिक्षा उच्च प्रशिक्षण हेतु अथक प्रयास किया जा रहे हैं, इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज जहां पर लगभग 2000 छात्राएं हैं स्वच्छ भारत लैब तथा स्टेम लैब की शुरुआत की गई उद्घाटन किया गया, साथ ही उपस्थित छात्राओं को निगम की स्कूल का नाम रोशन करने हेतु मोटिवेट भी किया गया बड़ी-बड़ी सभी छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल को भी देखा गया मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, प्रधानाचार्य अंतिम चौधरी व अन्य उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त ने बताया गया कि गाजियाबाद में भारत की पहली प्रयोगशाला स्वच्छ भारत प्रयोगशाला बनाई गई जिसमें लगभग 12 से 14 मॉडल बनाए गए हैं जो की पर्यावरण को स्वच्छ और बेहतर बनाने के लिए छात्राओं को जागरूक करेंगे कल को बेहतर बनाने के लिए आज छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम स्कूलों में इसी प्रकार की लैब बनाई जाएगी नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में सबसे पहले स्वच्छ भारत लैब बनाई गई जिसका शुभारंभ कराया गया सभी छात्राओं में भी उत्साह है सोलर पैनल लगे हुए हैं, वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल वेस्ट मैनेजमेंट कूड़ा सेग्रीगेशन मॉडल कंपोस्टिंग मॉडल सोलर एनर्जी मॉडल विंड एनर्जी मॉडल वेस्ट टू वंडर मॉडल वे अन्य ऐसे मॉडल लगाए गए हैं जिनसे किस प्रकार पर्यावरण की शुद्धता को बताते हुए कार्य किए जाने हैं जानकारी दी गई है।

स्वच्छ भारत लैब के साथ-साथ गाजियाबाद नगर आयुक्त द्वारा स्टेम लैब की भी शुरुआत की गई जिसमें 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक की छात्राओं द्वारा स्टेम लैब को बनाया गया है, साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स कि इस लैब में छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल लगाए गए जिसमें स्मार्ट डस्टबिन

रोबोटिक मॉडल बनाकर प्रस्तुत किये गए विभिन्न प्रकार के मॉडलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया मुख्य रूप से छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडलों में स्वच्छ भारत के अंतर्गत सेंसर युक्त डस्टबिन का प्रयोग, घरों एवं फैक्ट्री में ,धुएं के सेंसर का प्रयोग, रेनवाटर सेंसर मॉडल, रैक एंड पिनियन लिफ्ट रोबोट ए मूविंग रोबोट,अ क्रेन, वेंडिंग मशीन इंक फ्रॉम कार्बन एमिशन आदि मॉडल आकर्षण का केंद्र रहेl नगर आयुक्त ने छात्राओं की रचनात्मकता से प्रभावित होकर पांच बेस्ट मॉडलों को नगर निगम की तरफ से पुरस्कृत करने का वादा किया। 

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त  के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम की स्कूल तरक्की कर रहे हैं छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए भी गाजियाबाद नगर निगम के स्कूलों में प्रयोगशालाओं का शुभारंभ सराहनीय है जिससे पर्यावरण को स्वच्छ और बेहतर बनाए रखने के लिए पढ़ने वाली छात्राएं जागरूक होगी छात्राओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके लिए अन्य सामाजिक संस्थाएं भी निगम का सहयोग कर रही है मौके पर स्पार्क  एस्ट्रोनॉमी की टीम भी उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें