रविवार, 29 दिसंबर 2024

जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम में आयोजित किया ब्लड डोनेशन कैम्प


मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम में रोटरी वरदान ब्लड बैंक के सहयोग से शनिवार को ब्लड डोनेशन कैम्प किया गया। जिसमें इंट्रेक्ट क्लब ऑफ़ जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल एवं रोटरी क्लब ऑफ़ गाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा| कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि DG रो० प्रशांत राज शर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि AG रो० अनूप गुप्ता रहे| जेकेजी ऐसे कैम्प का आयोजन हर छ: महीने मे करता है जिसका उद्देश्य समाज कल्याण करना तथा विद्यालय के छात्रों के अंदर समाज सेवा की भावना जाग्रत करना है| इंटरेक्ट क्लब ने पूरे सप्ताह ब्लड डोनेशन पर नुक्कड़ नाटक, रैली, जागरूकता अभियान आदि का आयोजन किया। जिसके फलस्वरूप कैम्प में आज 41 यूनिट ब्लड इकठ्ठा किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन  जे. के. गौड़, PDG अशोक अग्रवाल, रो० सुरेन्द्र शर्मा विद्यालय के डायरेक्टर  वरुण गौड़, प्रधानाचार्या निधि गौड़ उपस्थित रहे। चेयरमैन  जे.के. गौड़ ने कहा कि रक्त दान महादान है और एक इंसान एक यूनिट रक्त देकर तीन व्यक्तियों को जीवन दान देता है और रक्तदान करने से स्वयं भी स्वस्थ रहता है। विद्यालय के डायरेक्टर  वरुण गौड़ एवं प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड़ ने भी रक्तदान किया। ब्लड डोनेशन कैंप में इंटरेक्ट क्लब टीचर इंचार्ज  श्रीमती ज्योत्सना, इंट्रेक्ट क्लब प्रेसिडेंट अद्विका सिंघल, ZIR अदिति मित्रा,  आरुष, दिविशा, गौरिका, अन्वि, रव्तेज, वीरा, अनहद, अनन्या,  हर्षित आदि उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें