सोमवार, 16 दिसंबर 2024

समाज विज्ञान संस्थान अलुमनी एसोसिएशन की ए.जी.एम. सफलतापूर्वक संपन्न हुई--अध्यक्ष डा.अतुल जैन

 

मुकेश गुप्ता

समाज विज्ञान संस्थान की एलुमनी एसोसिएशन विश्वविद्यालय की सबसे सक्रिय और छात्रों के लिए हितकर है- कुलपति प्रोफेसर आशुरानी

गाजियाबाद ।समाज विज्ञान संस्थान के पूर्व छात्रों का एक सशक्त संगठन जो पिछले 26 वर्षों से कार्यरत है प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उसकी वार्षिक आमसभा और वार्षिक अधिवेशन डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा स्थित समाज विज्ञान संस्थान कैंपस के सामने स्थित जुबली हॉल में संपन्न हुआ। अलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने मुख्य संरक्षक डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशु रानी का स्वागत किया ।

सभी पधारे हुए सदस्यों का और समाज विज्ञान संस्थान के निदेशक विभागाध्यक्षों का और उपस्थित अध्यापकों का स्वागत सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया। महासचिव अशोक कुमार शर्मा ने संचालन करते हुए पिछले वर्ष की कार्यवाही को पढ़कर बताया और यतेंद्र जैन द्वारा एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा अब तक की गई गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराते हुए प्रस्तुति दी।

वार्षिक आमसभा में काफी बड़ी संख्या में औद्योगिक और शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ सरकारी और गैर सरकारी संगठनों में कार्यरत वरिष्ठ पदों पर आसीन छात्र-छात्राओं ,और स्वरोजगार में संलग्न छात्रों ने भाग लिया और अपने परिचय के साथ-साथ अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये। आजीवन सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र और ट्रॉफी वितरित की गई डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रोफेसर आशु रानी ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सभी को अपना आशीर्वाद दिया और कार्यक्रम के साथ-साथ अलुमिनी एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में लगातार इस तरह के कार्यक्रम आगरा में करने के लिए आवाह्न किया और और यह भी कहा कि एसोसिएशन किसी भी रूप में हो केवल छात्र और संस्थान के लाभ के लिए हो छात्रों और संस्थान के हित में लगातार सहयोग करने की अपील की।

प्रोफेसर आशु रानी ने अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय में किए गए सुधारो के बारे में भी अवगत कराया और वास्तव में संस्थान और केंद्रीय लाइब्रेरी को काफी अपडेट किया गया है आरएफआईडी के प्रयोग के साथ-साथ बिग डाटा सेंटर भी बनाया गया है । समाज विज्ञान संस्थान की मूलभूत सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है । समाज विज्ञान संस्थान के 1971 बैच के एमएसडब्ल्यू टॉपर डी आर सक्सेना की स्मृति में मास्टर ऑफ सोशल वर्क की टॉपर प्रतिभा पचौरी को डी आर सक्सेना मेमोरियल अवार्ड से ट्रॉफी सर्टिफिकेट और नगद पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया।

समाज विज्ञान संस्थान अलुमिनी द्वारा एम ए सोशियोलॉजी की टॉपर शिवानी यादव और एम स्टेट की टॉपर अपूर्वा त्यागी को भी सम्मानित करने हेतु उनकी अनुपस्थिति में विभागाध्यक्षों को ट्रॉफी प्रदान की गई । कुलपति प्रोफेसर आशु रानी ने कार्यक्रम में अपनी प्रसन्नता और संतोष व्यक्त करते हुए डॉ. अतुल कुमार जैन की अध्यक्षता में समाज विज्ञान संस्थान की अलुमनी एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों की और सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ पूर्व छात्र छात्राओं की प्रशंसा की और आगे भी लगातार इसी तरह करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही किसी भी समस्या या सुझाव हेतु उन्होंने सीधे उनसे संपर्क करने के लिए भी अनुमति प्रदान की ।

कार्यक्रम में अतुल कुमार जैन नरेंद्र पाल सिंह राणा अशोक कुमार शर्मा एस एन सिंह सिसोदिया सैयद रिजवान अली प्रभात कुमार अग्रवाल प्रशांत भारद्वाज यतेंद्र कुमार जैन सुनील गौतम विष्णु भारद्वाज आरबी वर्मा विनय चौधरी अनुराग गंगवार भुवनेश चौहान अंशु मेहरा राजीव एंड ले अरुण शर्मा संजय भटनागर शरद मिश्रा वीएस शुक्ला गिरीश सिंह गुंजन गिरीश सिंह केशव दत्त फरहत नूर खान हरि गोविंद शर्मा सोमा जैन हिमानी पाल इत्यादि के अतिरिक्त सैकड़ो की संख्या में पूर्व और वर्तमान छात्र उपस्थित रहे।

मंचासीन निदेशक प्रोफेसर अरशद एम स्टेट की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर विनीता सिंह समाज कार्य विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर रणवीर सिंह पूर्व निदेशक प्रोफेसर दिवाकर खरे अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन सचिव अशोक कुमार शर्मा संस्थापक अध्यक्ष एनपी सिंह राणा 1959-61 बैच के विष्णु भारद्वाज , प्रोफेसर आरके कुशवाहाके साथ वरिष्ठ साथियों ने भी अपने अपने विचार रखे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें