मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । 18 दिसंबर 2024 को गाजियाबाद हिंदी भवन में विश्व विख्यात कथा वाचक रसराज जी महाराज के द्वारा वामन अवतार श्री राम जन्म एवं कृष्ण जन्म की कथा विस्तार से सुनाई गई जिसमें उन्होंने बताया कैसे भगवान विष्णु ने वामन अवतार के रूप में राजा बलि से तीन पग में पूरी सृष्टि नाप ली। श्री कृष्ण जन्म की कथा विस्तार से सुनाई जिसमें श्री कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक का वर्णन किया गया तत्पश्चात महाराज श्री ने बधाइयां गाकर भक्तों का मन मोह लिया चारों ओर वातावरण कृष्णा मय हो गया। कथा में सौरभ जयसवाल समीर केसरवानी विपिन सिंघल पूनम सिंघल प्रवीण सिंघल पारुल सिंघल संजय सिंघल पूजा गर्ग साक्षी लव गुप्ता तन्वी आकाश चौधरी आदित्य नामिष अनन्या प्रगति एवं समस्त शहर के गण मान्य लोग सिंघल परिवार उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें