मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । अखिल भारतीय त्यागी सभा गाज़ियाबाद के तत्वाधान में आयोजित 22 दिसंबर को बारहवां वैवाहिक परिचय सम्मेलन के आर्थिक सहयोगीयों के अभीनन्दन स्वागत की कड़ी मे त्यागी सभा विजयनगर इकाई द्वारा विजयनगर क्षेत्र के निवासी,ख्यात्प्राप्त शिक्षाविद महाराजा कॉन्वेंट के निदेशक, कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ जिला गाज़ियाबाद अध्यक्ष ,व विजयनगर त्यागी सभा के कोषाध्यक्ष प्रिय भाई वरुण त्यागी ( शोभापुर) का उनके कार्यलय पर शाल्, राम नाम की गलमाल, वार्षिक परिचय पत्रिका, भगवान् श्री राम, रौद्र अवतारी बाबा परशुराम सहित स्मृति चित्र त्यागी सभा विजयनगर महामंत्री विकास त्यागी मंत्री अंकित त्यागी व मीडिया प्रभारी विवेक त्यागी के संग आपके योगेश मकनपुरिया ने भेंट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें