शनिवार, 21 दिसंबर 2024

विधायक संजीव शर्मा ने भगवान दूधेश्वर की पूजा कर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का आशीर्वाद लिया



मुकेश गुप्ता

मंदिर में कॉरिडोर बनाकर श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथः संजीव शर्मा

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के आदेश दिए 

श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में कॉरिडोर बनने से गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश व देश का गौरव बढेगाः महाराजश्री 

गाजियाबादः विधायक संजीव शर्मा रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान दूधेश्वर व मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की तथा सिद्ध समाधियों को नमन किया। उन्होंने मंदिर के पीाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया। मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि संजीव शर्मा भगवान दूधेश्वर के भक्त हैं और भगवान दूधेश्वर की भी उन पर असीम कृपा है। वे कोई भी कार्य भगवान दूधेश्वर की पूजा करके व महाराजश्री का आशीर्वाद लेकर ही करते हैं। विधानसभा उप चुनाव में प्रत्याशी बनने पर उन्होंने भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना व अभिषेक कर तथा महाराजश्री का आशीर्वाद लेकर ही नामांकन किया था। श्रगवान दूधेश्वर की कृपा से उन्हें उप चुनाव में शानदार जीत मिली थी। जीत के बाद उन्होंने सबसे पहले मंदिर में आकर भगवान की पूजा-अर्चना की थी और उनका अभिषेक किया था। उस समय उनकी मंदिर के पीाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से मुलाकात नहीं हो र्पा थी, क्योंकि वे कुुंभ की तैयारियों के चलते प्रयागराज में थे। रविवार को विधायक संजीव शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता अजय चोपड़ा तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर पहुंचे और भगवान की पूजा-अर्चना कर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। महाराजश्री ने पटका पहनाकर व रूद्राक्ष की माला भेंटकर उनका स्वागत किया। संजीव शर्मा ने महाराजश्री को मंदिर मेंबनने वाले कोरिडोर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश की पहचान व शान है। इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए बहुत गंभीर है और मंदिर में कोरीडोर बनाकर श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित हैं। वे मंदिर के कोरीडोर को लेकर बहुत गंभीर हैं और अधिकारियों को उन्होंने कोरीडोर का जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के आदेश भी दिए हैं। मंदिर में कोरीडोर बनने से जहां श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं मिलेंगी, वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेगा विघायक संजीव शर्मा ने फोन कर अधिकारियों से कोरिडोर कार्य को लेकर जानकारी भी ली। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में कोरीडोर बनने से यह भारत ही नहीं पूरे विश्व का प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र बनेगा जिससे गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश का विश्व में गौरव बढेगा। अजय चोपड़ा, उमेश भाटी, धर्मेंद्र, चमन चौहान, संजय तिवारी , दीपक राघव, सुभाष बैसला आदि भी साथ थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें