मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

सुंदर दीप वर्ल्ड स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल में 7 दिसंबर, 2024 को आयोजित वार्षिक समारोह  -दीपोत्सव "नृत्यंजलि” ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के नृत्यों से मंच को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि  सच्चिदानंद


, एडिशनल डी सी पी क्राइम ,गाजियाबाद और विशेष अतिथि  डॉ रश्मि सिंह जी, सामाजिक कार्यकर्ता,  ओ पी यादव ,  प्रोफेसर (डॉ) प्रसनजीत कुमार  वाइस चासंलर  एस०डी० जी० आई० ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।अतिथि   महेंद्र अग्रवाल ,चेयरमैन, एस० डी० जी०आई० ग्लोबल यूनिवर्सिटी, वाइस चेयरमैन अखिल अग्रवाल  व श्री मति शैली अग्रवाल  उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गणेश वंदना, स्वागत नृत्य, साल्सा, हिप हॉप, बैले, लावणी और कोली जैसे नृत्यों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

 महेंद्र अग्रवाल ने बच्चों को बहुत शाबाशी दी और उन्होंने कहा कि सारे देश विदेश के नृत्य एक ही मंच पर देख कर बच्चों पर गर्व महसूस हो रहा है । 

श्री मति शैली अग्रवाल  ने बच्चों से अपने अनुभव बांटे साथ ही उन्हें बहुत आर्शीवाद दिया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही  विद्यालय के सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गुरु ही बच्चों का सुदृढ़ भविष्य बनाते हैं ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मति सपना सहरावत ने अपने संबोधन में बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण:

कक्षा XI के विद्यार्थियों द्वारा फ्रीस्टाइल गणेश वंदना

कक्षा KG द्वारा स्वागत नृत्य

कक्षा I द्वारा साल्सा

कक्षा II और III के लड़कों द्वारा हिप हॉप

कक्षा II और III की लड़कियों द्वारा बैले

कक्षा IV द्वारा लावणी और कोली

यह कार्यक्रम विद्यालय के लिए एक यादगार पल रहा। बच्चों के उत्साह और अभिभावकों के समर्थन ने इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें