गाजियाबाद । सरदार पटेल ग्लोबल स्कूल सेक्टर 11 प्रताप विहार गाजियाबाद में मंगलवार को सांइस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि गंभीर सिंह अपर जिलाधिकारी नगर ने सबसे पहले लौहपुरुष सरदार पटेल और माता सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलित करके कार्य क्रम की शुरुआत की। उन्होंने बच्चों के विभिन्न प्रकार के माडलों की बहुत तारीफ की और उनका उत्साह वर्धन किया साथ ही साथ बच्चों से खूब मेहनत से पढने की अपील की। विधालय के प्रबंधक अजीत सिंह बैसला व अध्यक्ष सुमित बैसला ने मुख्य अतिथि के साथ साथ अन्य अतिथियों का भी प्रतीक चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया।अन्य अतिथि गणों मे ए.पी.सिंह उत्तर भारत हैड,डा. सुनिल अवाना प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन एवं डायरेक्टर कुश डिवाइन हास्पिटल,डा.एम.के.सिंह डायरेक्टर फलोरिस हास्पिटल. राम किशन प्रधान, शैलेन्द्र यादव, अनिल भडाना, मंगत सिंह, विनोद कुमार( सभी स्कूल संचालक), धीरज सिंह भाटी रि.प्रधानाचार्य, विजय पाल चेची ग्रेटर नोएडा,डा. संजय सिन्हा,डा.अखलाक, डा.सलीमुद्दीन, महेन्द्र बैसला, अब्बास मास्टर , ओम प्रकाश यादव,डा.खालिद, जय पाजी, विष्णु दत्त शर्मा,आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। जितेंद्र बच्चन, मुकेश गुप्ता, सोबरन सिंह पत्रकार साथी उपस्थित रहे। अंत मे विधालय की प्रधानाचार्या श्रीमति सुधा देवी, कार्डिनेटर श्रीमति गीता राणा कोटि ने सभी अतिथियों के साथ साथ अच्छे आयोजन के अभिभावकों और बच्चों को भी धन्यवाद किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । भाजपा महानगर द्वारा वीर बाल दिवस के तहत विजय नगर स्थित रोज वैल पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी क...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । भूड़ भारत नगर स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक सिमरन सभा विजय नगर में आयोजित वीर बाल दिवस संगो...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद ।प्रताप विहार स्थित श्रीबालाजी मंदिर में मंदिर के पुजारी प. राम कुमार आचार्य वशिष्ठ के सानि...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 15 दिसंबर को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के उपलक्ष्य में प्र...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद ।कराटे वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 22 दिसम्बर को राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित किया गया। प्रतिय...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें