गाजियाबाद । 17 दिसंबर 2024 को हिंदी भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन विश्व विख्यात कथा वाचक रसराज महाराज की वाणी से परीक्षित जन्म विदुर चरित्र और ध्रुव चरित्र का वर्णन किया गया आज की कथा में महाराज श्री ने विदुर के चरित्र श्री कृष्ण के प्रति उनकी आस्था ध्रुव चरित्र की कथा का सुंदर वर्णन किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार श्री कृष्ण की बाल लीलाएं और कृष्णा जी का अंतिम समय जिस समय उन्होंने धरती से अपने शरीर का त्याग करके बैकुंठ धाम पहुंचे महाराज श्री के द्वारा मंगलवार के अवसर पर बहुत ही सुंदर सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा हनुमान आदि का भी पाठ किया गया जिसे सुनकर सभी भक्तगण भाव विभोर हो गए कथा में श्रीमद् भागवत कथा का भी व्याख्यान महाराज श्री के द्वारा बताया गया की कैसे श्रीमद् भागवत कथा भगवान विष्णु से ब्रह्मा जी ने सुनी ब्रह्मा जी से नारद जी ने सुनी नारद जी से वेदव्यास जी ने सुनी व्यास से उनके पुत्र सुखदेव ने उसके पश्चात महाराज परीक्षित और आज यह कथा गंगा की अविरल धाराओं के साथ घर-घर में भक्तगण सुन रहे हैं। कथा के अंत में सभी आए हुए भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर विपिन सिंघल पूनम सिंघल प्रवीण सिंघल पारुल सिंघल संजय सिंघल संजना सिंघल पूजा गर्ग साक्षी लव गुप्ता तन्वी आकाश चौधरी प्रतीक सिंघल दिव्यांश सिंघल आदित्य सिंघल नमिश सिंघल अनन्या प्रगति गर्ग वन्य गर्ग आदि कथा में उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
लखनऊ । चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज सुबह डग्गामार वाहनों के खिलाफ जॉइंट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पीटीओं मनोज भारद्वाज व चार...
-
मुकेश गुप्ता बैटल ऑफ बैंड की धुन से उद्धभव की सांस्कृतिक संध्या सुरमई बनी उद्धभव 2025 में छात्र-छात्राओं ने रै...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सफल 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा महानगर अध्यक्ष...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । शनिवार को नवरात्रों की अष्टमी पर सपनावत स्थित माँ वैष्णो धाम में माता रानी की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। नवरात...
-
मुकेश गुप्ता 12 अप्रैल को पंजाबी सिंगर मनिंदर बुट्टर की लाइव परफॉर्मेंस होगी उद्धभव में अलग-अलग करीब 50 विभिन्न इवेंट्स होंगे साहिबाबाद ।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें