सोमवार, 23 दिसंबर 2024

सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल में क्रिसमस का जश्न धूमधाम से मनाया गया


                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल ने क्रिसमस के पावन पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया। स्कूल में आयोजित जिंगल बेल थीम पर आधारित कार्यक्रम में प्री-नर्सरी, नर्सरी और केजी के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में हिस्सा लिया। प्री-नर्सरी के बच्चों ने 'पिक ऑब्जेक्ट एंड पुट इन द बॉक्स रेस', नर्सरी के बच्चों ने 'हुरडल रेस' और केजी के बच्चों ने 'बॉल इन द कोन रेस' में अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग, मूवी टाइम, ट्रैंपोलिन, जुम्बा और माता-पिता के लिए टग ऑफ वार, पिताओं के लिए स्पून एंड लेमन रेस जैसी कई मज़ेदार गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप कुलपति  पीयूष श्रीवास्तव आई.जी पुलिस (से०नि०) एस. डी. जी. आई ग्लोबल यूनिवर्सिटी रहे।

इस अवसर पर कई अन्य स्कूलों ने भी भाग लिया, जिनमें सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल, नीव दा बिगनिंग महागुण पुरम, किडजी वेव सिटी, किडजी आदित्य वर्ल्ड, संस्कृति वर्ल्ड स्कूल गोविंदपुरम, इवा किड्स शास्त्री नगर, मकून्स करपूरीपुरम, नटखट आदित्य वर्ल्ड, आइकॉन्स आदित्य वर्ल्ड, एमएम प्राइड गोविंदपुरम आदि शामिल थे। पीयूष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सपना अहलावत जी ने भी इस अवसर पर बच्चों और उनके माता-पिता को बधाई दी और कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव रहा होगा। उन्होंने सभी शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की सराहना की।


यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव रहा और उन्होंने इस पावन पर्व को भरपूर उल्लास के साथ मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें