बुधवार, 18 दिसंबर 2024

एस०डी०जी०आई० ग्लोबल विश्वविद्यालय मे तीन दिवसीय 'आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन


                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।  एस०डी०जी०आई० ग्लोबल विश्वविद्यालय मे तीन दिवसीय 'आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन। विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ऐजुकेशन एवं जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, हापुड के संयुक्त तत्वाधान में 'आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजने किया गया। इस कार्यशाला मे जनपद गाजियाबाद के विभिन्न ब्लॉक लोनी, मुरादनगर, भौजपुर, रजापुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालयों के 150 शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं बी०एड० विभाग के छात्र/छात्राओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इस कार्यशाला में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने एन. ई.पी. 2020 के अनुसार आवश्यकता आधारित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं सामुदायिक सहभागिता, समानुभूति, तनाव प्रबन्धन, समस्या समाधान, निर्णय लेने कि क्षमता आदि से संबंधित उपयोगी कौशल सीखे। इस अवसर पर एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० (डॉ०) प्रसेंनजीत कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में नवीन नवाचारों के लिए इस तरह कि कार्यशाला अत्यन्त आवश्यक है। 

उपकुलपति  पीयूष श्रीवास्तव, आई.जी. पुलिस (से०नि०) ने परम्परागत शिक्षा प्रणाली एवं नवीन शिक्षा प्रणाली से सामंजस्य स्थापित करने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण उपयोगी बताये। इस कार्यशाला के समापन पर स्कूल ऑफ ऐजुकेशन के डायरेक्टर डॉ० अवधेश प्रताप सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए इस प्रकार कि कार्यशाला मे ज्ञान और अनुभव के आदान-प्रदान की सराहना की। इस अवसर पर  जितेन्द्र कुमार (डायट प्राचार्य), उदेश कुमार (वरिष्ठ प्रवक्ता डायट), श्रीमती शिखा (वरिष्ठ प्रवक्ता डायट),  देवांकुर (रिसोर्स पर्सन) डॉ० नेहा चौधरी (सहायक प्रो०) शिक्षा विभाग, पूजा (सहायक प्रो०) शिक्षा विभाग, एवं सम्सत स्टाफ गण मौजूद रहे।


<

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें