शनिवार, 28 दिसंबर 2024

सी.एस.एच.पी. पब्लिक स्कूल, प्रताप विहार मे धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव


                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । सी.एस.एच.पी. पब्लिक स्कूल, प्रताप विहार, गाजियाबाद ने 22 दिसंबर  को स्कूल परिसर में बड़े उत्साह और जोश के साथ अपना वार्षिक दिवस - प्रतिभा और उत्कृष्टता का एक शानदार प्रदर्शन कर मनाया। इस वर्ष का विषय था 'सारांश' - जीवन का सार। इस समारोह के गणमान्यअतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार राशिद हाशमी और विशिष्ट अतिथि  जी.पी.गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडिपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया थे। विद्यालय निदेशिका श्रीमती सविता गुप्ता एवं प्रधानाचार्या सुश्री ममता शर्मा ने विशिष्ट अतिथियों का आभार एवं सम्मान प्रकट करते हुए स्वागत किया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रतिष्ठित अतिथियों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सी.एस.एच.पी. के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने सारांश थीम पर आधारित विभिन्न नृत्य शैलियों और नाटकों के माध्यम से मानव जीवन के विभिन्न चरणों को प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस वार्षिकोत्सव में 600 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित अतिथियों ने सत्र 2023-24 के शैक्षणिक उपलब्धियों को प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।

आमंत्रित अतिथियों ने कार्यक्रम की शानदार सफलता के लिए पूरी सी.एस.एच.पी.टीम को बधाई दी। उन्होंने प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों की समर्पण और रचनात्मकता की प्रशंसा की, जो इस समारोह में स्पष्ट रूप से दिखाई दी। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती सविता गुप्ता ने विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की। प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की उपलब्धियों और नवीन परिवर्तनों के बारे में बताया। उन्होंने स्कूल के वार्षिक दिवस के सफल आयोजन के लिए पूरे स्कूल स्टाफ को धन्यवाद दिया।

 समारोह का समापन एक शानदार भव्य समापन समारोह के साथ हुआ, जहां संगीत और नृत्य ने मिलकर एक अविस्मरणीय अनुभव का सृजन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें