मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । कराटे वेलफेयर सोसाइटी संस्था के चेयरमैन बी एल बत्रा अध्यक्ष विजय कौशिक एवं महासचिव राजीव मुंडेलवाल ने संयुक्त बयान में बताया कि इसी कड़ी में आज कराटे वेलफेयर सोसाइटी ने अपने कमेटी का विस्तार किया है। जिसमें के अन्तर्गत संस्था में सरंक्षक के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी रामअवतार जिंदल को शामिल किया जा रहा है। इस मौके पर उन्हें पगड़ी और फूल माला पहना कर सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामअवतार जिंदल ने कहा कि जैसा कि आपको मालूम है कि कराटे वेलफेयर सोसाइटी खेलो को लेकर देशभर में बहुत ही सुंदर कार्य कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण अभी हाल ही में हुई निशुल्क ओपन ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप है साथ ही हमारे प्रशिक्षक स्कूलों, कालेजों और यूनिवर्सिटियों में महिलाओं एवं लड़कियों के लिए निशुल्क ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है जिसे देखकर मैं संस्था के कार्य से बहुत प्रभावित हुआ और आज आप सबकी उपस्थिति में इस सोसाइटी का संरक्षक के रूप कार्यभार संभाले जा रहा हूं आज और अभी से सोसाइटी के साथ हर कदम पर खड़ा रहूंगा। कराटे खेल पूरी दुनिया में खेला जाता है ये शरीर को तो फिट रखता ही है साथ आत्मरक्षा का बेहतरीन साधन है
मैं आपके सब के साथ साथ साथ के चेयरमैन बी एल बत्रा, अध्यक्ष विजय कौशिक, उपाध्यक्ष हरीश चावला, शिंदोशी अनिल कौशिक एवं महासचिव राजीव मुंडेलवाल जी को धन्यवाद देता हूं। सोसाइटी खेलो को लेकर देशभर में बहुत ही सुंदर कार्य कर रही है जिसका जीता उदाहरण अभी हाल ही में हुई निशुल्क ओपन ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप है साथ ही हमारे यूनिवर्सिटियों में महिलाओं एवं लड़कियों के लिए निशुल्क ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है जिसे देखकर मैं संस्था के कार्य से बहुत प्रभावित हुआ और आज आप सबकी उपस्थिति में इस सोसाइटी का संरक्षक के रूप कार्यभार संभाले जा रहा हूं आज और अभी से सोसाइटी के साथ हर कदम पर खड़ा रहूंगा। कराटे शरीर को फिट रखने के साथ साथ आत्मरक्षा का भी बेहतरीन साधन है इस दौरान शिंदोशी अनिल कौशिक ने बताया कि कराटे वेलफेयर सोसाइटी आगामी अप्रैल माह 2025 में रूस की राजधानी मास्को में आयोजित विश्व कराते चैंपियनशिप में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी टीम के मैनेजर श्री बी एल बत्रा , उप मैनेजर श्री विजय कौशिक होंगे टीम कोच राजीव मुंडेलवाल होंगे उन्होंने कहा कि भारत की ओर से लगभग 50 खिलाड़ियों के भाग लेने की आशा है इस चैंपियनशिप में 12 देशों के लगभग 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।। इस वार्ता के बाद संस्था द्वारा सभी पत्रकारों को पटका पहना कर एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें