मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद ।प्रताप विहार स्थित श्रीबालाजी मंदिर में मंदिर के पुजारी प. राम कुमार आचार्य वशिष्ठ के सानिध्य में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास अमित आनंद जी महाराज ने आज सातवें दिन समापन के अवसर पर प्रदुमन द्वारा सम्भरा सुर का वध व देवी सत्यमाना का व जामवंती के विवाह वर्णन किया।उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के.8 विवाह भौमासुर की कैद से 16100 स्त्री को मुक्त कराना दया, करना भगवान की मित्रता का भी वर्णन किया तथा सुदामा चरित्र के बाद भगवान के द्वारा ही अपने कुल को गोलोक करने का का वर्णन किया मापन के बाद यज्ञ का भी आयोजन किया गया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास द्वारा बीच-बीच में सुनाए गए भजन पर श्रोता भाव विभोर हो गए। भगवान को माखन इसलिए ।
कथा वाचक अमित आनंद ने कहा कि जीव को कभी अभिमान नहीं करना चाहिए और कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं रखनी चाहिए, जिससे कर्म करोगे तो फल मिलेगा इसलिए भगवान ने भी कर्म को प्रधान बताते हुए कहा कर्म करना जीव का धर्म है फल देना मेरा काम है। इस अवसर पर परिक्षित मोक्ष तत्पश्चात सेक्टर11के निवासियों ने विकास विधायक की इस अवसर पर बांदा यूके कहां चला निवासी महंत राजेश्वर दास भी उपस्थित हुए भागवत कथा के दौरान कथावाचक अमित व्यास जी के साथ उपन्यास की भूमिका में पंडित संदेश निरंतर भागवत का पाठ करते रहे उनके साथ आचार्य मोहित पंडित संजय शर्मा पंडित जय आनंद उपस्थित हुए।
यजमान विकास बंसल ने परिवार माताजी ऊषा बंसल, धर्मपत्नी कामनी बंसल,भाई दीपक,प्रदीप बंसल,दीपक बंसल,नीतू बंसल, स्वीटी बंसल के साथ व्यास पूजन किया और कथा का श्रवण किया।इस अवसर पर पार्षद संतोष सिंह राणा,दादरी के पूर्व नगर महामंत्री तरुण शर्मा,नीरज गुप्ता, विवेक अग्रवाल, नरेंद्र,सुभाष गर्ग,सरीता गर्ग नंग्राम, चंदीला,विजय गर्ग, शालिनी गर्ग,निशा गोस्वामी,सुधीर शर्मा, ब्रहमानंद गर्ग,संतोष सकसेना, रोहित, अजय सिंह राघव, सहित काफी संख्या में भक्तजनों ने कथा का श्रवण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें