गाजियाबाद । 19 दिसंबर 2024 दिन बृहस्पतिवार को राष्ट्रहित को समर्पित मंच रसम ने राज पब्लिक स्कूल घूकना में यूपीएससी सीडीएस में उच्च रैंक लाने वाले व देहरादून स्थित भारतीय सैन्य एकेडमी पास आउट लेफ्टिनेंट अनुभव शर्मा को पटका पहनाकर सम्मान प्रतीक चिह्न भेंटकर सुखद सुरक्षित व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वागत किया।
लेफ्टिनेंट अनुभव शर्मा के साथ उपस्थित उनके पिता नरेंद्र शर्मा का स्वागत करते हुए संदीप त्यागी रसम ने राष्ट्र की तरफ से एक होनहार सैन्य अधिकारी तैयार कर राष्ट्र को सौपने का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया लेफ्टिनेंट की माता शीला शर्मा को नमन किया
लेफ्टिनेंट अनुभव शर्मा ने उपस्थित जन को अपने प्रशिक्षण काल के अनुभव विस्तार से साझा करते हुए राष्ट्र सेवा को ही जीवन का लक्ष्य बताया व अपने दादा रामनिवास शर्मा दादी संतोष शर्मा माता शीला शर्मा व पिता नरेंद्र शर्मा के मार्ग दर्शन प्रेरणा को अपनी सफलता का आधार बताया। इस अवसर पर बोलते हुए पंडित अशोक भारतीय ने बांग्लादेश को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो वरना हमारी सेवा के अनुभव जैसे जवान बांग्लादेश का संसार के नक्शे से नामोनिशान मिटाने का काम करने को तत्पर हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय संदीप त्यागी रसम राजकुमारी त्यागी वीरेंद्र कंडेरे मनोज कुमार विशेश्वर सिंह प्रीति रेनू चंचल सीमा श्यामलता संध्या आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें