मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

डिवाइन टच हीलिंग थेरेपी सेंटर ने लगाया एक्यूप्रेशर कैंप पार्षद ने किया उद्घाटन

 


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । डिवाइन टच हीलिंग थेरेपी सेंटर गुरुद्वारा, श्री गुरु सिंह सभा, वैशाली, सेक्टर 1, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत वैशाली सेक्टर 2 राधा पार्क में एक्यूप्रेशर कैंप आयोजित किया गया कैंप में वहां रहने वाले अनेक नागरिकों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया इसमें सर्वाइकल, कमर, कंधे, घुटनों का दर्द, साइटिका आदि का एक्यूप्रेशर व एक्यूपंक्चर से मरीजों का उपचार किया गया। व दीप ड्रीम्स इंडिया द्वारा ब्लड टेस्ट कैंप का भी लोगों ने लाभ लिया एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट डॉक्टर सुखमीत कौर व उनकी टीम के सदस्य संजू रघुवंशी, बलजीत सिंह, संजीव सेठी, लवी जैन, नीरज, प्रदीप कुमार, व संदीप आदि ने कैंप में आये नागरिकों को चिकित्सा प्रदान की इसके अलावा आयुर्वेद, मिलट्स एवं खान-पान की आदतों के प्रति जागरूक किया कैंप में मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती कुसुम गोयल व पूर्व पार्षद डॉक्टर मनोज गोयल ने सहयोग किया एवं वहां गौरव अग्रवाल, मनोज, प्रमोद सिंगल मनोज मिश्रा सुशील शर्मा, सरिता, ज्योति सिंघल, अनीता, कुमकुम शर्मा, लीना, कलावती, निशु, राय बहादुर ममता त्रिपाठी सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें