सोमवार, 16 दिसंबर 2024

रेड क्रॉस सोसायटी ने श्रमिकों को कंबल वितरित किए

 


                           मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के अध्यक्ष इंद्र विक्रम सिंह आई ए एस जिलाधिकारी गाजियाबाद की प्रेरणा से गाजियाबाद के अपर श्रम आयुक्त  अनुराग मिश्र की  उपस्थिति में रेड क्रॉस गाजियाबाद की साप्ताहिक चाय सेवा के दो वर्ष पूरे होने पर शनिवार के दिन ही गाजियाबाद के नसीरपुर फाटक के पास लेबर अड्डे पर असंगठित श्रमिकों को चाय सेवा में चाय व बिस्कुट के साथ ही सर्दी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए रेड क्रॉस द्वारा कंबल भी वितरित किए गए ।

 रेड क्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता ने बताया कि आज की सेवा अपर श्रम आयुक्त के निर्देश पर आयोजित की गई जिसमें स्वयं अपर श्रम आयुक्त ने उपस्थित होकर सभी असंगठित मजदूरों को चाय वह कंबल वितरित करते हुए सभी को ई श्रम कार्ड के बारे में विस्तार से बताया की किस प्रकार प्रधानमंत्री जी द्वारा विकसित इस योजना का लाभ उठा सकते है क्योंकि इस समय योगी जी की सरकार पूर्ण समर्पण भाव से श्रमिकों के हित में काम कर रही है सही समय है 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के श्रमिकों के लिए इन योजनाओं को समझने का और इनको अपनाने का ।

रेडक्रॉस के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रो. ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ पूनम शर्मा, धवल गुप्ता, वली जी, राकेश गुप्ता, वीरेंद्र अरोड़ा, विपिन अग्रवाल का स्मरणीय  योगदान रहा। जिला श्रम विभाग सतर्कता अधिकारी संदीप कुमार जी ने गाजियाबाद के सभी सामाजिक संगठनों व औद्योगिक घरानों से अपील की है कि सभी श्रमिकों को जनपद की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सभी का ई-श्रम कार्ड बनवाएं तथा बनवाने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार का उत्पीड़न ना करें।

 आज का यह रेड क्रॉस का प्रयास एक अनूठा प्रयास साबित होगा जो सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं को साधारण जनमानस के बीच पहुंचाने का काम किया है।

 ज्ञातव्य हो रेड क्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता जिला श्रम सतर्कता समिति के भी सदस्य हैं उन्होंने जिला श्रम कार्यालय को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी रेड क्रॉस और श्रम कार्यालय मिलकर श्रमिकों के कल्याण के लिए सेवारत रहेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी शनिवार को साप्ताहिक सेवा वाले दिन पुन: चाय सेवा पर श्रम विभाग उपस्थित रहेगा और सभी श्रमिकों का ई श्रम कार्ड बनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें