रविवार, 1 दिसंबर 2024

पुलिस लाइन में रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ एवं वरदान ने लगाया मुफ्त चिकित्सा शिविर, 650 पुलिसकर्मी स्वस्थ मिले





                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ एवं वरदान मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने हरसांव स्थित पुलिस लाइन में जनहित में लगाये गये निशुल्क परामर्श और चिकित्सा शिविर में 650 से अधिक पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।  सभी की रक्त एवं शुगर जांच की गई। परामर्श चिकित्सों ने शारीरिक जांच के बाद दवाइयों का निशुल्क वितरण किया। अच्छी बात यह रही कि अधिकांश पुलिसकर्मी स्वस्थ पाये गए। सभी को भविष्य में स्वस्थ रहने की दिनचर्या के बारे में जागरूक किया गया। कैम्प का उद्घाट्न मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र नाथ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सच्चिदानंद ने किया। दोनों पुलिस अधिकारियों ने सभी का उत्साहवर्द्धन किया। रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ एवं वरदान मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल वालों का इस पहल के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में एसीपी लिपि नगाइच एवं आरआई धर्मेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।


 एसीपी ज्ञान प्रकाश, एसीपी सिद्धार्थ गौतम, एसीपी सलोनी अग्रवाल एवं राजेश कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ के अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद करते हुए क्लब की तरफ से जलपान भी करवाया। क्लब की ओर से ललित जायसवाल, अध्यक्ष सचिन गुप्ता, सचिव प्रमोद गोयल, पीयूष गुप्ता, केडीएस जग्गी, वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से विजय शंकर, गरिमा अग्रवाल, सीए अशोक कुमार सिंघल, डॉ. हिमांशु भारद्वाज एवं वरदान हॉस्पिटल की टीम का विशेष सहयोग रहा।

इस शिविर में सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए रक्त एवं शुगर जांच की सुविधा प्रदान की गई। साथ ही, परामर्श चिकित्सकों द्वारा शारीरिक जांच के बाद आवश्यक दवाइयों का निशुल्क वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त, आईपीएस सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी थे। 

शिविर में क्लब सचिव रो. प्रमोद गोयल, रो. मोती गुप्ता, रो. पियूष गुप्ता, रो. के. डी. एस. जग्गी, रो. रजत गुप्ता मोहित गुप्ता, अनुपम जैन, पवन कोहली, , राजीव वशिष्ट, एसपी अग्रवाल, राकेश जिंदल, शिशिर अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, संजय जैन, मनोज अग्रवाल, संजीव जैन आदि सदस्यों ने उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किया। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें