गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

लोहा मंडी में लगा लीवर जांच कैम्प,50 व्यापारियों ने कराई जांच-मोहनलाल अग्रवाल

 

                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद।  बुलंदशहर रोड  लोहा मंडी में गुरुवार को पुलिस चौकी  के सामनेस्थित प्रतिष्ठान मोहन स्टील ट्रेडर्स 345 लोहा मंडी पर लिवर चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन  एवं चेयरमैन जय कुमार गुप्ता जी एवं उपाध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने किया  गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ अतुल जैन ने बताया  कि  2 बजे से 4 बजे तक आयोजित इस कैम्प मे 50 से ज्यादा लोहा व्यापारियों ने अपने लीवर की जांच कराई।आयोजक मोहन.लाल अग्रवाल ने बताया कि आजकल लीवर की बीमारी ज्यादा बढ़ रही हैं इसी को देखते हुए यह कैम्प लगाया गया।  

स्वस्थ लीवर  स्वस्थ जीवन 

मिशन के तहत एक बार फिर लीवर की Fibro SCan जांच हेतु VIP testing की गई।

1 लिवर शरीर का महत्वपूर्ण अंग है 

2 लीवर की फाइब्रो स्कैन जांच वर्तमान में लिवर जनक डॉक्टर सरीन के अनुसार लेटेस्ट तकनीक है 

3 Fibro SCan  जांच द्वारा 1 मिनट से कम समय में यह पता लगाया जा सकता है कि लीवर के ऊपर कितनी फैट है एवं लीवर की वर्तमान में क्या पोजीशन है यह जांच दर्द रहित है एवं पेट में लीवर के ऊपर एक गन लगाई जाती है एवं सामने स्क्रीन पर लीवर की पोजीशन आ जाती है पूर्व में आयोजित जो 75 लोहा व्यापारियों की लिवर फाइब्रो स्कैन की टेस्टिंग हुई थी उसमें केवल 8 या 9 व्यापारियों का ही लीवर पूरी तरह सही पाया गया था ऐसे लोहा व्यापारी जो देखने में बिल्कुल फिट एवं स्वस्थ दिखाई दे रहे थे उनका भी लीवर थर्ड ग्रेड पाया गया था एवं व्यापारियों को खुद नहीं मालूम था कि हमारा लिवर अंदर ही अंदर थर्ड ग्रेड की पोजीशन में पहुंच गया है टेस्टिंग के उपरांत कुछ व्यापारी साथियों ने सुबह की सैर करना एवं ओपन जिम करना शुरू कर दिया है  जो हमारे युवा साथी हैं जो ड्रिंक नहीं भी करते हैं लेकिन अनेक कारण है की जिससे लीवर fatty होता चला जाता है उन्हें भी अपना लिवर की फाइब्रो स्कैन जांच करानी चाहिए क्योंकि अंदर ही अंदर लिवर फैटी लिवर हो जाता है एवं उसके बाद सेकंड ग्रेड उसके बाद थर्ड ग्रेड एवं उसके बाद लिवर फाइब्रोसिस एवं उसके बाद लिवर सिरोसिस हो जाता है तत्पश्चात लीवर में गांठ पड़ जाती हैं उसके बाद लिवर को रिवर्स करना काफी कठिन काम हो जाता है हमारे लोहा  परिवार में लीवर के प्रति लापरवाह के करण पिछले दिनों में कई व्यापारी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है कुछ व्यापारी साथी तो ऐसे हैं जिन्हें पता है कि हमारा थर्ड ग्रेड फैटी लिवर है लेकिन टेस्टिंग कराने से संकोच करते। उन्होंने बताया कि लीवर की जांच से पहले लगभग 3 घंटे खाने से परहेज करें।

लिवर फाइब्रो स्कैन की जांच की फीस मात्र ₹1000 रखी गई है प्राइवेट अस्पतालों में यह जांच 4000 से लेकर ₹10000 तक की जाती है।

मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि आज कैम्प मे अध्यक्ष अतुल जैन, चैयरमैन जय कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार बंसल, महामंत्री अमरीश जैन बन्टू, सत्यभूषण अग्रवाल, अनूप गोयल,संजीव अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, कपिल जैन,चेतन अग्रवाल आदि अन्य व्यापारी भी उपस्थित हुए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें