मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । 15 दिसंबर को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें विश्व विख्यात कथावाचक पूज्य श्री रसराज जी महाराज ने बताया कि गाजियाबाद की पावन नगरी में 15 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन सिंघल परिवार के द्वारा किया जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में लोहिया नगर ए ब्लॉक में भव्य 251 महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकल गई जिसमें सुंदर-सुंदर झांकियां ढोल बाजे नपीरी के साथ चारों ओर वातावरण शाम मय हो गया। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक दिन श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 3:00 बजे से हरि इच्छा तक चलेगी 22 दिसंबर को कथा का विराम होगा 16 दिसंबर को परीक्षित जन्म 17 दिसंबर को विद्दुर चरित्र वध्रुव चरित्र 18 को श्री कृष्ण जन्मोत्सव 19 को श्री गोवर्धन पूजा में छप्पन भोग 20 को रुक्मणी विवाह उत्सव 21 दिसंबर को परीक्षित मोक्ष कथा 22 को कथा का विराम व भंडारा एवं प्रसाद का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा सिंघल परिवार अपने माता-पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर करने जा रहा है प्रेस वार्ता में सौरभ जायसवाल ने बताया कि सभी श्याम प्रेमी कथा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए और धर्म लाभ उठाएं इस अवसर पर विपिन सिंघल पूनम सिंघल प्रवीण सिंघल पारुल सिंघल संजय सिंघल संजना सिंघल पूजा गर्ग साक्षी लव गुप्ता तन्वी आकाश चौधरी प्रतीक सिंघल दिव्यांश सिंघल आदित्य सिंघल निमेश सिंघल अनन्या सिंघल आदि गाजियाबाद के समस्त श्याम प्रेमी एवं समाजसेवी उपलब्ध रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें